- गुजरात विधानसभा व चूरू उप चुनाव में कर सकेंगे वोट
सिरोही. गुजरात विधानसभा एवं चूरू में उप चुनाव के मद्देनजर कार्मिकों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश मिलेगा। इसमें वे सभी अधिकारी व कार्मिक शामिल हैं, जो गुजरात व चूरू में पंजीकृत मतदाता है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में अलग-अलग मतदाताओं को अवकाश मिलेगा, जबकि चूरू जिले में सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक दिन का मतदान निर्धारित है।#Employees of Rajasthan will get leave for voting in Gujarat
सरदारशहर के लिए 5 दिसम्बर को अवकाश
सिरोही (SIROHI) में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। इसके तहत राजस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 सरदारशहर (CHURU) उपचुनाव 2022 के अन्तर्गत ऐसे समस्त अधिकारी व कर्मचारी को एक दिन का सवैतनिक अवकाश मिलेगा। यह अवकाश सरदारशहर क्षेत्र के पंजीकृत मतदाताओं को मतदान दिवस 5 दिसम्बर को मिल सकेगा। मतदान के लिए उनकी ओर से आवेदन करना होगा।
गुजरात में दो दिन रहेगा मतदान दिवस
वहीं, गुजरात विधानसभा आम चुनाव 2022 के तहत भी इस तरह के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत वे सभी अधिकारी व कर्मचारी, जो गुजरात राज्य के पंजीकृत मतदाता है। उनके लिए मतदान दिवस एक व 5 दिसम्बर को मतदान के लिए आवेदन किए जाने पर सवैतनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। सिरोही जिले के निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों में कार्यरत, ऐसे समस्त कार्मिकों एवं संस्थानों में कार्यरत समस्त कामगारों व आकस्मिक कामगार को भी मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4200 … सिरोही के रास्ते लीकर के इ’लीगल ट्रांसपोर्ट में जालोर व बाड़मेर का कनेक्शन, आखिर कैसे… जानिए विस्तृत समाचार…