crime newsgujratrajasthanगुजरातराजस्थान
गुजरात रोडवेज की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
- अम्बाजी मार्ग पर गुजरात बॉर्डर के पास हादसा
आबूरोड. अम्बाजी मार्ग पर गुजरात रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शव करीब आधे घंटे तक हाईवे पर ही पड़ा रहा।
मीन तलेटी-अंबाजी मार्ग पर शनिवार को बाइक सवार गुजरात रोडवेज बस की चपेट में आ गया। बाइक सवार की पहचान आबूरोड के ऊपलीबोर में गांवफली निवासी वीणाराम पुत्र दीताराम गरासिया के रूप में की गई। हादसे में युवक बस में फंसा रह गया, जिससे बस रूकते-रूकते भी काफी आगे तक घसीटते ले गई। ऐसे में युवक का मौके पर ही दम टूट गया। हादसे के बाद बस चालक व परिचालक वाहन छोड़कर भाग गए। आधे घंटे तक मृतक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा है। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा वाहनों को जब्त कर लिया। #Bike rider dies after being hit by Gujarat roadways