गुजरात रोडवेज की चपेट में आई बाइक, तीन की मौत
- माउंट आबू से लौटते समय बस से टकराए बाइक सवार
सिरोही. माउंट आबू में गुजरात रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन जनों की मौत हो गई। तीनों जने माउंट आबू घूमने के लिए आए थे एवं लौटते समय बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आबूरोड के समीप देलदर की मथवाफली निवासी प्रकाश भील पुत्र मोहनलाल, मनीष पुत्र देवाराम व केसाराम पुत्र नोनाराम माउंट आबू घूमने आए थे। लौटते समय बस आरणा हनुमान मंदिर के समीप सामने से आ रही बस की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक बस में घुस गई, जिससे बाइक सवार तीनों की मौत हो गई।#Sirohi- Three bike riders died after being hit by a Gujarat Roadways bus in Mount Abu
जांच में सामने आएगा, गलती किसकी
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तथा दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। साथ ही शव माउंट आबू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया बाइक सवार युवकों की गलती लग रही है, लेकिन जांच में ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।
जाम में फंसे रहे सैलानी
हादसे के बाद माउंट आबू मार्ग पर यातायात बाधित रहा। वाहनों का आगे-पीछे जाम लगा रहा। इससे सैलानी व स्थानीय लोग भी जाम में फंसे रहे। कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से वाहनों को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया।