सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

गुजरात रोडवेज की चपेट में आई बाइक, तीन की मौत

  • माउंट आबू से लौटते समय बस से टकराए बाइक सवार
    सिरोही. माउंट आबू में गुजरात रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन जनों की मौत हो गई। तीनों जने माउंट आबू घूमने के लिए आए थे एवं लौटते समय बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4156 तार नीचे थे तो हाईट वाले वाहन को अनुमति किसने दी- ऐन चौराहे पर अटके वाहन ने खोली विभागीय कुप्रबंधन की पोल, हादसे की जद में रहे यात्री… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस के अनुसार आबूरोड के समीप देलदर की मथवाफली निवासी प्रकाश भील पुत्र मोहनलाल, मनीष पुत्र देवाराम व केसाराम पुत्र नोनाराम माउंट आबू घूमने आए थे। लौटते समय बस आरणा हनुमान मंदिर के समीप सामने से आ रही बस की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक बस में घुस गई, जिससे बाइक सवार तीनों की मौत हो गई।#Sirohi- Three bike riders died after being hit by a Gujarat Roadways bus in Mount Abu

https://rajasthandeep.com/?p=4149 … नशे में लडख़ड़ा रहे शिक्षक ने सरपंच के सामने किए अश्लील कमेंट्स- सरपंच के सामने ही अभद्रता, समझाइश पर भी नहीं माने… जानिए विस्तृत समाचार…

जांच में सामने आएगा, गलती किसकी
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तथा दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। साथ ही शव माउंट आबू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया बाइक सवार युवकों की गलती लग रही है, लेकिन जांच में ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=4142 … खनन माफिया पर नजरे इनायत, धरपकड़ का औपचारिक अभियान- तीन दिन के विशेष अभियान में भी पकड़े केवल दो मामले- इसमें भी एक ओवरलोड का और दूसरा अवैध परिवहन का… जानिए विस्तृत समाचार… 

जाम में फंसे रहे सैलानी
हादसे के बाद माउंट आबू मार्ग पर यातायात बाधित रहा। वाहनों का आगे-पीछे जाम लगा रहा। इससे सैलानी व स्थानीय लोग भी जाम में फंसे रहे। कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से वाहनों को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button