crime newsrajasthanडूंगरपुरराजस्थान

गुजरात से तस्करी कर लाया सोना-चांदी, सीट के नीचे छिपाए पैकेट

पुलिस ने बरामद किया 340 ग्राम सोना व 20 किलो चांदी, चालक को पकड़ा

डूंगरपुर. गुजरात तस्करी कर लाए सोने-चांदी को (DUNGARPUR) पुलिस ने जब्त कर लिया। माल कार की सीट में छिपा कर रखा गया था। इसकी आपूर्ति कहां देनी थी इस सम्बंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1664 मुनाफा कमाने के लिए बने पार्टनर, खोल दी शराब की फैक्ट्री- पव्वों में भरकर बेचने की थी तैयारी, मौके से भारी मात्रा में मिली कच्ची सामग्री व शराब… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार गुजरात की तरफ से आ रही एक कार की तलाशी में सीट के नीचे से सोना और चांदी मिला है। करीब 35 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 340 ग्राम सोना व 19 किलो 976 ग्राम चांदी बरामद की गई है। पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से सोने और चांदी की तस्करी हो रही है। इस पर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की थी। इस कार से पुलिस ने पीछे की सीट के नीचे रखे अलग-अलग चार पैकेट बरामद किए। इनमें से तीन पैकेट में चांदी और एक पैकेट में सोना भरा हुआ था। पुलिस ने कार चालक रमेश पुत्र शिवालाल रावल से पूछताछ की। उसने पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं दी। इस पर पुलिस ने सोने-चांदी को जब्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। चालक से पूछताछ की जा रही है। वह इस माल को गुजरात में किस जगह से लेकर आ रहा था और कहां आपूर्ति देनी थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।#Dungarpur. 340 grams of gold and 20 kg of silver were smuggled from Gujarat

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button