गुजरात से मंडार आई हथियारों की खेप, तीन गिरफ्तार

- बीस दिन पहले थैला फेंककर भागा था आरोपी
सिरोही. मंडार में बीस दिन पहले मिले पिस्टल मामले का राजफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुजरात के रहने वाले हंै और हथियारों की आपूर्ति मामले में इनकी संलिप्तता सामने आई है।
पुलिस के अनुसार बीस दिन पहले कस्बे में रात्रिकालीन गश्त के दौरान एक व्यक्ति थैला फेंककर फरार हो गया था। थैले की तलाशी लेने पर उसमें से पिस्टल मिले। बाद में पुलिस ने तकनीकी आधार पर जांच शुरू की। इस दौरान संदिग्ध कार का मूवमेंट दिखा। कार सवार तीन जने आबूरोड, करोटी, मंडार होकर डीसा मोरबी जाने की बात सामने आई। पुलिस ने इन तीनों को नामजद कर दस्तियाब किया। पूछताछ में इन आरोपियों ने घटना में शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने इस मामले में गुजरात के मोरबी मालीया मियाणा निवासी शेर मोहम्मद पुत्र राणा भाई नोटियार, गफूर पुत्र रवाभाई नोटियार व गुजरात सूरत हाल मोरबी मालीया मियाणा निवासी सलीम पुत्र दाउद भाई संधवाली को गिरफ्तार कर लिया।
थैले से मिले थे चार पिस्टल
ज्ञातव्य है कि 8 अक्टूबर की रात को गश्त के दौरान पुलिसकर्मी को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पीछा करने पर वह एक थैला फेंककर भाग गया। तलाशी लेने पर उस थैले में से चार पिस्टल बरामद किए गए। मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पुलिस अब अवैध देशी हथियार की खरीद-फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।



