गेमिंग की आड़ में चला रहे जुआ कारोबार

- कार्रवाई में पकड़े गए सिरोही, जालोर, अजमेर व झुंझुनूं के युवक
जालोर. भीनमाल में गेमिंग की आड़ में जुआ-सट्टा कारोबार चलन में है। पुलिस की छापामार कार्रवाई में इस तरह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये युवक सिरोही (SIROHI), जालोर, अजमेर (AJMER) व झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिलों के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जुआ सामग्री समेत करीब अठारह हजार रुपए जब्त कर लिए।#Jalore. Gambling business under the guise of gaming in Bhinmal
काट रहे थे जुआ पर्चियां
पुलिस के अनुसार पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में टीम ने भीनमाल रोडवेज बस स्टैंड के पास कार्रवाई की। यहां गेमिंग की आड़ में जुआ की पर्चियां काटी जा रही थी। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 17780 रुपए नकदी एवं जुआ सामग्री बरामद की।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मौके से पांच जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें बडग़ांव (भीनाय-अजमेर) निवासी सूरजदेव पुत्र गोपालराम माली, बिलड़ (जसवंतपुरा) निवासी निलेशकुमार पुत्र खेमाराम मेघवाल, गोयली (सिरोही) निवासी सुरेशकुमार पुत्र हीरालाल राव, लेदरमेर (रामसीन-जालोर) निवासी सांवलाराम पुत्र दलाराम मेघवाल व कुरी की ढाणी (झाडिय़ानगर-पंचलंगी-झुंझुनूं) निवासी सुनीलसिंह पुत्र गोकलसिंह शेखावत शामिल है।
https://rajasthandeep.com/?p=4544 … माउंट आबू में बालश्रम: पांच दिन काम किया पर किसी को भनक न लगी – रेल में जांच के दौरान बच्चे मिलने पर मामला खुला… जानिए विस्तृत समाचार…