जोधपुर से किराये पर टैक्सी ली और आबूरोड से लूट ले गए

- व्यापार घाटा होने के बाद अख्तियार किया लूट का रास्ता
- जालोर जिले के तीन युवक नामजद किए, दो गिरफ्तार
सिरोही. आबूरोड रीको थाना पुलिस ने वाहन लूट मामले का राजफाश करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जालोर जिला निवासी तीन आरोपियों को नामजद किया गया है। आरोपी जोधपुर से टैक्सी किरोय पर लेकर आए थे। आबूरोड में चालक को नीचे उतारा तथा टैक्सी कार लूट ले गए। पुलिस ने दो ही दिनों में कार बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार गत 3 नवम्बर को जोधपुर निवासी सुरेश कुमावत ने रिपोर्ट देकर बताया कि 2 नवम्बर की रात जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास वह कार लेकर खङ़ा था। रात करीब एक बजे तीन लोग आए तथा आबूरोड के लिए उसकी टैक्सी किराए पर ली। वह तीनों को लेकर आबूरोड आया, लेकिन यहां अम्बाजी रोड पर सुनसान जगह ले जाकर तीनों सवारियों ने उसे धमकाते हुए पैसे मांगे। उसके पास कुछ नहीं मिला तो नीचे उतार तथा कार लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जालोर से बरामद कर लाई कार
पुलिस के अनुसार रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के नेतृत्व में गठित टीम ने सियावा से कार लूट की वारदात का राजफाश किया। वाहन बरामद कर जालोर जिले में नोसरा थाना क्षेत्र के बाला निवासी गोविन्दराम पुत्र अचलाराम मीणा व बागरा थाना के देलदरी निवासी रविन्द्रसिंह पुत्र दौलतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।
घाटा होने पर लूट की गैंग बनाई
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रविन्द्रसिंह व घटना में शामिल एक अन्य आरोपी ने बागरा में पानी का आरओ प्लांट शुरू किया था। गोविन्दराम वहां नौकरी करता था। प्लांट नहीं चलने एवं नुकसान होने पर होटल का धंधा किया पर उसमें भी नुकसान हुआ। इसके बाद वे लोग गिरोह बनाकर लूट की वारदतों को अंजाम देने लगे। अलग-अलग जगह से टैक्सी किराए पर लेकर रात में सुनसान जगह लाते एवं टैक्सी चालक से रुपए या टैक्सी लूटकर भाग जाते।



