crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

गोचर में अवैध खनन: न पंचायत को परवाह और न खनिज विभाग को ध्यान

  • पर्यावरण व राजस्व को नुकसान को बावजूद मूकदर्शक बने अधिकारी

सरूपगंज. गोचर भूमि में अवैध खनन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वाटेरा के बाद अब भीमाना पंचायत क्षेत्र में भी मिट्टी के अवैध खनन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वाटेरा व भीमाना क्षेत्र सटे हुए होने से माफिया ने दोनों जगह से मिट्टी खोद ली। गोचर भूमि में अवैध रूप से खनन के साथ ही पर्यावरण को भी पहुंचाया जा रहा है। उधर, खनिज विभाग इस ओर से अब भी मूकदर्शक ही बना हुआ है। ऐसे में न तो अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है और न ही राजस्व का नुकसान रूक रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2985 रात के अंधेरे में अवैध खनन, खोद ले गए मिट्टी- ग्रामीणों के विरोध जताने पर रूका काम, परस्पर समझाइश से मामला निपटाने की कवायद, खनिज विभाग की चुप्पी समझ से परे … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए हो रहा गोचर का दोहन
बताया जा रहा है कि मिट्टी का खनन करने वाले लोग स्थानीय स्तर के ही हैं। ऐसे में पंचायत स्तर पर इनको एक तरह से छूट मिली हुई है। अवैध खनन का मामला होने के बावजूद न तो कार्रवाई हो रही है और न ही रोकथाम कर रहे हैं। ऐसे में गोचर को दोहन हो रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2993 रणकपुर घाट में बेकाबू कार खाई में गिरी, एक जिंदा जला- कई फीट नीचे गिरी कार में आग से हुए विस्फोट … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

ग्रामीणों ने लगाया मिलीभगत का आरोप
ग्रामीण बताते हैं कि गोचर भूमि में छोटी-छोटी मगरियां है, जिनको खोदा जा रहा है। यहां से मिट्टी व ग्रेवल ले जाई जा रही है। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं खनिज विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत है। ऐसे में गोचर से खुदाई कर मिट्टी ले जाने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही।#SIROHI/SARUPGANJ. Illegal mining in GOCHAR: neither the panchayat cares nor the mineral department pays attention

https://rajasthandeep.com/?p=2954 होटल व स्पा के नाम पर पनप रहा अनैतिक कारोबार, चार युवतियों के साथ 6 युवक गिरफ्त में, युवक सिरोही-जालोर व बाड़मेर के निवासी… जानिए विस्तृत समाचार…

मुकदमा दर्ज करवाएंगे…
गोचर भूमि में खुदाई की जानकारी मिली है। इसके लिए पटवारी को सीमाज्ञान के लिए कहा गया है। पंचायत क्षेत्र में यदि इस तरह का मामला मिला तो खनन माफिया मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
हेमेंद्रसिंह, सरपंच, भीमाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button