गोचर में अवैध खनन: न पंचायत को परवाह और न खनिज विभाग को ध्यान
- पर्यावरण व राजस्व को नुकसान को बावजूद मूकदर्शक बने अधिकारी
सरूपगंज. गोचर भूमि में अवैध खनन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वाटेरा के बाद अब भीमाना पंचायत क्षेत्र में भी मिट्टी के अवैध खनन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वाटेरा व भीमाना क्षेत्र सटे हुए होने से माफिया ने दोनों जगह से मिट्टी खोद ली। गोचर भूमि में अवैध रूप से खनन के साथ ही पर्यावरण को भी पहुंचाया जा रहा है। उधर, खनिज विभाग इस ओर से अब भी मूकदर्शक ही बना हुआ है। ऐसे में न तो अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है और न ही राजस्व का नुकसान रूक रहा है।
इसलिए हो रहा गोचर का दोहन
बताया जा रहा है कि मिट्टी का खनन करने वाले लोग स्थानीय स्तर के ही हैं। ऐसे में पंचायत स्तर पर इनको एक तरह से छूट मिली हुई है। अवैध खनन का मामला होने के बावजूद न तो कार्रवाई हो रही है और न ही रोकथाम कर रहे हैं। ऐसे में गोचर को दोहन हो रहा है।
ग्रामीणों ने लगाया मिलीभगत का आरोप
ग्रामीण बताते हैं कि गोचर भूमि में छोटी-छोटी मगरियां है, जिनको खोदा जा रहा है। यहां से मिट्टी व ग्रेवल ले जाई जा रही है। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं खनिज विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत है। ऐसे में गोचर से खुदाई कर मिट्टी ले जाने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही।#SIROHI/SARUPGANJ. Illegal mining in GOCHAR: neither the panchayat cares nor the mineral department pays attention
मुकदमा दर्ज करवाएंगे…
गोचर भूमि में खुदाई की जानकारी मिली है। इसके लिए पटवारी को सीमाज्ञान के लिए कहा गया है। पंचायत क्षेत्र में यदि इस तरह का मामला मिला तो खनन माफिया मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
हेमेंद्रसिंह, सरपंच, भीमाना