गोदाम में खड़े कंटेनर से उड़ा ले गए 8.50 लाख की चॉकलेट
- एजेंसी के गोदाम में खड़ा था कंटेनर, लेकर आया था पचास लाख का माल
जयपुर. एक एजेंसी के गोदाम में खड़ेा कंटेनर से चोर साढ़े आठ लाख रुपए की चॉकलेट चुरा ले गए। कंटेनर में करीब पचास लाख रुपए की चॉकलेट भरी हुई थी।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर से चॉकलेट लेकर आए कंटेनर से माल चोरी होने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक अपूर्व यादव ने इस सम्बंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। विश्वकर्मा थाना पुलिस के अनुसार एमपी के ग्वालियर से जयपुर के लिए माल रवाना हुआ था। यहां एजेंसी रखने वाले एजेंट के गोदाम में करीब एक हजार कर्टन से भरा हुआ कंटेनर भेजा गया। कंटेनर ग्वालियर से रवाना होकर विश्वकर्मा रोड नंबर 12 पर पहुंचा तथा गोदाम में एंट्री करवाने के बाद चालक रात को सो गया। सवेरे उठा तो गोदाम के गार्ड ने बताया कि कंटेनर का लॉक टूटा हुआ है। जांच में पता चला कंटेनर में रखे करीब 170 चॉकलेट के कर्टून कम थे। बताया जा रहा है कि एक कर्टन में पांच से छह हजार चॉकलेट भरी हुई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से छानबीन कर रही है।#jaipur.8.50 lakh’s chocolates blown away from the container standing in the warehouse