गोसेवा आयोग सदस्य के घर चोरी, लाखों के जेवरात उड़ाए

- मुम्बई प्रवासी के फॉर्म हाउस पर वारदात, तलाश में जुटी पुलिस
जालोर. रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के जेतपुरा-बडग़ांव स्थित एक फॉर्म हाउस में चोरी का मामला सामने आया है। यह घर मुम्बई मे प्रवासी एवं राजस्थान गोसेवा आयोग सदस्य प्रताप राजपुरोहित का बताया जा रहा है। यहां से लाखों रुपए के जेवरात चोरी जाने के समाचार है। वैसे चोरी गए सामान का आकलन अभी मकान मालिक के आने के बाद ही हो सकेगा। फिलवक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।#jalore/raniwara-Goseva Commission member’s house stolen- jewelry worth lakhs blown away
जांच के लिए पुलिस टीम गठित
पुलिस के अनुसार जेतपुरा स्थित घर में चोरी की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने मौका-मुआयना किया। आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। वहीं, हर संभावित एंगल से क्लू ढूंढा जा रहा है।
साढ़े तीन किलो सोने के जेवरात चोरी
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मकान से लगभग साढ़े तीन किलो सोने के जेवरात चोरी हुए हैं। हालांकि पुलिस अभी मकान मालिक के आने तक चोरी गए सामान को लेकर आकलन नहीं बता पा रही है। अधिकारियों का मानना है कि पूरा आकलन होने के बाद ही सटीक जानकारी दे पाएंगे।
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी के सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वारदात को लेकर चार टीम गठित की है। सीसी टीवी फुटेज समेत अन्य क्लू के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4298 … रात को बनाई सड़क, सुबह संतरे के छिलके की तरह उखड़ी- निरीक्षण के दौरान खुली सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…