politicspanchayatraj chunavrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

ग्राम पंचायतों में होंगे उप चुनाव, कार्यक्रम घोषित

  • 20 सितम्बर से जारी होगी लोक सूचना, 28 को मतदान और इसी दिन मतगणना
  • सम्बंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में लागू हुई आदर्श आचार संहिता

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों में उप चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सम्बंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
कार्यक्रम के तहत 20 सितम्बर को लोक सूचना जारी होगी। वहीं, 28 सितम्बर को मतदान एवं इसी दिन मतगणना का कार्यक्रम रहेगा। 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पंचायत मुख्यालय पर नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 23 को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद ही पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। उपसरपंच के चुनाव 29 सितम्बर को करवाए जाएंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=1213 कई साल पहले पिता को थप्पड़ मारी थी इसलिए चाचा पर फायर ठोक दिया- शिवगंज में दिन-दहाड़े फायरिंग के बाद भाग रहे भतीजे समेत दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा… जानिए विस्तृत समाचार…

ईवीएम से चुनेंगे सरपंच
पंचायतों में सरपंच पद के उप चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से एवं वार्ड पंचों के चुनाव मतपेटी के माध्यम से कराए जाएंगे। वहीं, उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान संबंधित वार्डों या निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा तक लागू हो जाएंगे, जो चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित वार्ड या निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता की अवधि के दौरान नवीन विकास कार्य स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=1200 राज्य की 300 तहसीलें ऑनलाइन, अब एक क्लिक में मिलेगा लैंड रेकर्ड- डिजिटल हो गए भू-अभिलेख, किसानों को मिल सकेगी सहूलियत, राजस्व मंत्री ने जारी किया बधाई संदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही में एक सरपंच व दो उप सरपंच के उप चुनाव
उधर, सिरोही जिले में एक सरंपच, दो उपसरपंच व 20 वार्ड पंच के उप चुनाव होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवतीप्रसाद ने बताया कि पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत मांकरोड़ा में सरपंच एवं ग्राम पंचायत बालदा व रेवदर की ग्राम पंचायत धवली में उप सरपंच के लिए चुनाव होंगे। इसी तरह वार्ड पंच के लिए सिरोही पंचायत समिति के बालदा में वार्ड पंच संख्या एक, 2 व 5, कालन्द्री के 4 एवं सनपुर के 7, शिवगंज के नारादरा में 7, रेवदर के गुलाबगंज में 13, बांट में 7, डाक में 8, डबाणी में 5 एवं धवली में 6, आबूरोड के मूंगथला में 3, बहादुरपुरा में 6, उपलाखेजड़ा में 7, मुदरला में 7, पिंडवाड़ा के वासा में 4, मोरस में6, ठंडीबेरी में 3, रामपुरा में 2 एवं आमली ग्राम पंचायत में वार्ड पंच संख्या 6 के लिए उप चुनाव होंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=1053 आबकारी में नहीं मान रहे आयुक्त के आदेश, अगस्त बीत गया और ढर्रा वहीं का वहीं- आबकारी महकमे में ही हवा हवाई साबित हुए आयुक्त के आदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

मुख्य चुनाव आयुक्त 19 को लेंगे बैठक
सिरोही.
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशीलचंद्र एवं उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक माउंट आबू में बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद भी सम्मिलित होंगे। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2022 को लेकर चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button