crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

घर के बाहर ही गले से तोड़ ले गए चेन, 24 घंटों में पकड़े गए

  • शिवगंज शहर में घर के बाहर चेन स्नेचिंग की वारदात
  • पीछा करते आए बाइकर्स ने गले से उड़ाई से सोने की चेन

सिरोही. शिवगंज शहर में घर के बाहर ही चेन स्नेचिंग की वारदात ने सनसनी फैला दी। शहर में इस तरह की वारदात के बाद लोगों में भय व्याप्त हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चौबीस घंटों में ही आरोपियों को दबोच लिया। चारों युवक इस वारदात के लिए पीछा करते हुए घर तक आए थे। मौका देखते ही गले से चेन उड़ा ले गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2625 उदयपुर में पकड़ाया जालोर का युवक, थैलों में भर रखा था नशा – गोगुंदा से जालोर ले जाने की फिराक में खड़ा था युवक, पुलिस को देखकर घबराया तो गिरफ्त में आ गया… जानिए विस्तृत समाचार…

त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि शिवगंज में 12 फरवरी को न्यू नेहरूनगर निवासी जगदीशकुमार सोनी के गले से कुछ युवक सोने की चेन छीनकर ले गए थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए एएसपी देवेन्द्र शर्मा के सुपरविजन व डीएसपी पारस चौधरी के निर्देशन में शिवगंज थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने टीम गठित की। इसमें एएसआई विक्रमसिंह, कांस्टेबल चन्द्रसिंह, वीरेंद्रसिंह व जुठाराम को शामिल किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2628 आबू में पर्यटकों से वसूल रहे टोल टैक्स, कार्मिक भर रहे जेब- टैक्स की राशि लेकर बेटिकट ही भेजे जा रहे वाहन, लगातार शिकायतों के बाद हुई जांच तो सामने आई गड़बड़ी… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह वारदात को अंजाम दिया
प्रकरण में पीडि़त जगदीशकुमार सोनी ने 13 फरवरी को रिपोर्ट देकर बताया कि 12 फरवरी की रात करीब साढ़े दस बजे वह स्कूटर पर मिठाई मार्केट से आ रहा था। इस दौरान अपनी गली न्यू नेहरू नगर के नुक्कड़ पर उसके पास से बाइक पर तीन जने हॉर्न देते हुए आए तथा घर के सामने ही उन युवकों ने उसके गले पर झपट्टा मारते हुए सोने की चेन लूट ली तथा भाग गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2632 महज तीन मिनट में ध्वनिमत से 60 करोड़ का बजट पारित- नगर पालिका की बजट बैठक में परस्पर दिखा सामंजस्य… जानिए विस्तृत समाचार…

लगातार पीछा करते हुए आए आरोपी
पुलिस के अनुसार इस वारदात में शामिल चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें गमनागुरु वास (शिवगंज) निवासी लोकेशकुमार पुत्र जगदीश गुरु, दादावाड़ी स्कूल के सामने निवासी भावेश पुत्र छगनलाल माली, इन्द्रा कॉलोनी फालना हाल जाखानगर (सुमेरपुर) निवासी दीपक गणेशपुरी गोस्वामी व हरिओम कॉलोनी निवासी मिथुनपुरी पुत्र मानपुरी गोस्वामी शामिल है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि 12 की रात को पीडि़त जगदीशकुमार सोनी एक होटल की ओर गया था। तब इन युवकों ने उसके गले में सोने की चेन देखी तथा लूट की योजना बनाई। आरोपी उसका होटल के बाहर ही इंतजार कर रहे थे। उसके घर की ओर जाने पर युवकों ने दो बाइक पर पीछा किया। नेहरूनगर स्थित उसके घर तक गए। वारदात के बाद भागते समय तीन युवक बाइक से गिर गए, जिस पर दो जने पैदल ही भागे व तीसरा बाइक लेकर भागा।#shivganj/sirohi. gold Chain were broken outside the house, accuses caught in 24 hours

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button