घर में मिली देसी शराब की खेप और शराब बनाने की सामग्री

- आबकारी विभाग ने पचपदरा में की कार्रवाई, एक गिरफ्तार
बाड़मेर. आबकारी विभाग ने मंगलवार को पचपदरा में कार्रवाई करते हुए देसी शराब बनाने के काम आने वाली सामग्री एवं देसी शराब की खेप बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। (rajexcisedepartment)
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि शराब के अवैध भंडारण, परिवहन एवं उत्पादन की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गोपनीय सूचना के आधार पर बालोतरा वृत्त क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आबकारी निरीक्षक भंवरलाल के नेतृत्व में टीम ने पचपदरा के नेवाई गांव में दबिश दी। यहां जालमसिंह पुत्र रूपसिंह के मकान में भारी मात्रा में शराब एवं स्प्रिट पड़ी मिली। आबकारी दल ने मौके से बारह जरीकेनों में भरी 720 लीटर स्प्रिट, अलग-अलग ब्रांड के 622 पव्वे देसी शराब भी मिली। इस सामग्री को जब्त कर लिया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी जालमसिंह को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में बालोतरा वृत्त से आबकारी दल के चोखाराम, बागाराम आदि साथ रहे।
… तो क्या नकली शराब बना रहा था
उधर, भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद होने से यहां अवैध रूप से शराब बनाए जाने का अंदेशा भी लग रहा है। माना जा रहा है कि आरोपी राजस्थान निर्मित ब्रांड को नकली तरीके से बनाकर खपा रहा होगा। मौके से देसी शराब के पव्वे एवं स्प्रिट बरामद होना भी इस आधार को पुख्ता कर रहा है। इस कार्रवाई के बाद आबकारी महकमे ने विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच भी शुरू की है।