
- बजरी खनन में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से बढ़ी दहशत
- गांवों में दौड़ाई जा रही गाडिय़ां, परस्पर मारपीट के भी मामले
सिरोही. बजरी खनन के लिए इन दिनों वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इन सबके बीच आम आदमी का जीना मुहाल हो रहा है। साथ ही डर के साये में जी रहे हैं। रॉयल्टी वसूली ठेकेदार के कार्मिक गाडिय़ों के साथ गांवों में दहशत फैला रहे हैं। ट्रैक्टर रूकवा कर चालकों से मारपीट करने के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, अवैध रूप से बजरी खनन करने वाले भी इन कार्मिकों पर हमला करने से नहीं चूक रहे।#sirohi-Panic increased due to the ongoing supremacy battle in gravel mining
कांग्रेस नेता पर हमला, टेंट में आग लगाई
पिछले दो दिनों में ही इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं। शिवगंज (SHEOGANJ) क्षेत्र में जहां कांग्रेस (CONGRESS) नेता पर रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिकों की ओर से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं, बरलूट (BARLOOT) थाना क्षेत्र के सेऊड़ा गांव में कार्मिकों के टेंट में आग लगाए जाने की भी जानकारी मिली है।
मनमर्जी की वसूली के कारण टकराव
बताया जा रहा है कि मनमर्जी से रॉयल्टी वसूली करने के कारण यह टकराव बढ़ रहा है। बजरी की दरें तय नहीं होने से तनातनी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में अवैध रूप से बजरी परिवहन के मामले भी बढ़ रहे हैं। वहीं, खनन करने वालों एवं कार्मिकों के बीच टकराव भी हो रहे हैं।
सरकार पर वरदहस्त का आरोप
इस सम्बंध में भाजपा (BJP) जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने बजरी पर रॉयल्टी की बढ़ी हुई दरें तय की है, जिससे लोग परेशान हैं। बजरी की एक ट्रैक्टर ट्रॉली ढाई हजार रुपए में आ रही है, जिससे लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। रॉयल्टी वसूली के कार्मिकों की मारपीट से लोग दहशत में है। आरोप लगाया कि सरकार का वरदहस्त होने से इनको पुलिस व प्रशासन का डर नहीं है।
https://rajasthandeep.com/?p=4478 … लाखों के फेर में कोख में ही कर रहे शिशुओं का सौदा- दलालों के जरिए हो रही तस्करी- आगे से आगे लाखों रुपयों में बेचे जा रहे शिशु … जानिए विस्तृत समाचार…