घोड़ी पर चढऩे का विवाद: एसपी-कलेक्टर पर मारपीट का आरोप!
- दूल्हे के जीजा के पिता की पिटाई, कुल सात जनों के खिलाफ पुलिस में दी रिपोर्ट
नागौर. बारात में घोड़ी पर चढऩे के विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ा कि दूल्हे के जीजा के पिता की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। मामले में एसपी व कलेक्टर समेत सात जनों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। वहीं, पुलिस में रिपोर्ट पेश की है। वैसे मारपीट मामले के ये आरोपी पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारी नहीं है। नागौर जिले के गोटन थाना क्षेत्र का यह मामला चौंकाने वाला है। हकीकतन ये आरोपियों के नाम है।
यह है मामला
कंकड़ाय गांव से गोटन में बारात आई थी। तोरण की रस्म के बाद घोड़ी पर चढऩे को लेकर दूल्हे के जीजा के पापा और कुछ बारातियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान सात जनों ने मिलकर दूल्हे के जीजा के पिता को घोड़ी से उतार दिया और मारपीट कर दी। इस पर गोटन थाने में सात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है।
इनके खिलाफ दी रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार बासनी थेड़ा निवासी दिनेश पुत्र आबास नट ने रिपोर्ट देकर बताया कि 12 अप्रेल को वह अपने पिता के साथ कंकड़ाय गांव से गोटन अपने साले सुरेश नट की बारात में आया था। तोरण रस्म के बाद जब उसका साला सुरेश घोड़ी से उतर गया तो दूसरे बारातियों में घोड़ी पर चढऩे को लेकर विवाद हो गया। इतने में वहां अनिल पुत्र स्कूलराम, कलेक्टर पुत्र स्कूलराम, एसपी पुत्र स्कूलराम, सुरेश पुत्र स्कूलराम, रामवतार पुत्र एक्लार, रमेश पुत्र मेडाराम और सुमन पुत्र मेडाराम ने मिलकर उसके पिता से मारपीट कर दी।#nagaur. Controversy over climbing a mare: SP-Collector accused of assault!