राजस्थानcrime newsrajasthanचित्तौड़गढ़जोधपुरप्रतापगढ़बाड़मेर

चप्पलों में छिपाई एक करोड़ की एमडी, जेल में पहुंचाना था नशा

  • ड्रग के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • चार चप्पलों में मिली एक किलो नशे की खेप

चित्तौडग़ढ़. जेल में बंद कैदियों के पास नशे की खेप मिलना आम बात हो गई है। जांच के दौरान अक्सर ही नशा सामग्री बरामद होती है। यह नशा बाहर से ही जेल के भीतर तक पहुंचा रहा है। चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने इस तरह का एक मामला पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक के पास से करीब एक किलो नशे की खेप मिली है। युवक इसे चप्पलों में छिपाकर ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह इस एक किलो एमडी ड्रग को जोधपुर जेल में बंद कैदी के लिए लेकर जा रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस एक किलो एमडी ड्रग (MD_DRUGS) की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3481 … नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी- छापरी से गुजर गया पर पकड़ नहीं पाए, गुजरात में घुसते ही शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

बस स्टैंड पर खड़ा मिला आरोपी
पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोडवेज बस स्टैंड पर कार्रवाई की गई। यहां खड़े युवक के पास नशा सामग्री होने की सूचना थी। पुलिस ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए वहां खड़े कल्याणपुर (BARMER) निवासी रमेश पुत्र रामप्रताप बिश्नोई को हिरासत में लिया। उसके पास से एमडी ड्रग मिली।

कल्याणपुर (बाड़मेर) निवासी रमेश पुत्र रामप्रताप बिश्नोई

https://rajasthandeep.com/?p=3469 … दुखद अंत: आखिर गोवंश की मौत का जिम्मेदार कौन?– डामर भरे गड्ढे पाट दिए पर जिम्मेदारी तय नहीं हुई- शायद इसलिए कि इस गोवंश का कोई धणी-धोरी नहीं था… जानिए विस्तृत समाचार…

थैले की तलाशी में मिली चप्पलें
पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान आरोपी घबरा गया। उसके थैले की तलाशी लेने पर उसमें से दो जोड़ी चप्पलें मिली। इन चारों चप्पलों में 250-250 ग्राम की पुडिय़ा बरामद की गई। सूंघने के आधार पर पता चला कि यह एमडी ड्रग है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। युवक के पास से चार पुडिय़ा में एक किलो एमडी जब्त की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3447 … खनन का खेल: लालच में आया लालस गिरफ्तार- गिट्टी क्रेशर प्लांट सुचारू करने की एवज में मांगे एक लाख, खंगाली जा सकती है सिरोही में बैक हिस्ट्री… जानिए विस्तृत समाचार… 

सुरेश के लिए लाला से लेकर आया ड्रग, धरा गया
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जोधपुर जेल (JODHPUR JAIL) में बंद सुरेश नामक बंदी के पास यह ड्रग पहुंचानी थी। इसके लिए वह अपने रिश्तेदार के कहने पर प्रतापगढ़ गया था। वहां लाला नाम के एक व्यक्ति से मिलना था। प्रतापगढ़ (PARTAPGADH) में लाला से फोन पर सम्पर्क किया तो उसे चौराहे पर ही एक व्यक्ति ने चार चप्पल के साथ ड्रग्स की खेप दी। इसे लेकर वह जोधपुर जाने वाला था।#chittodgadh/jodhpur.One kg of intoxicants found in four slippers

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button