rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

चहुंओर दिखा स्वतंत्रता दिवस का उल्लास

  • जिलास्तरीय समारोह में ध्वजारोहण के बाद ली मार्च पास्ट की सलामी

सिरोही. स्वतंत्रता दिवस का उल्लास चहुंओर नजर आया। जिलास्तरीय समारोह अरविंद पैवेलियन में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड़ ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि ने कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के उपलक्ष्य में संभाग स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 जनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य आधारित थीम पर नाटय मंचन किया। मार्च पास्ट में राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय सिरोही की सीनियर डिविजन एनसीसी प्रथम, एनसीसी महिला द्वितीय व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिका रेंजर टीम तृतीय स्थान पर रही। मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा व दिलीप शर्मा ने किया। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा, उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेडिया समेत अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।#Celebration of Independence Day all around

ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण करते अतिथि।
ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ।
जिलास्तरीय समारोह में व्यायाम प्रदर्शन करते युवा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button