crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

चाकू दिखा कर दिन-दहाड़े लूट ले गए 20 लाख

व्यस्ततम इलाके के पास गली में वारदात, दो बाइक पर आए थे आरोपी, आगे-पीछे बाइक लगाकर रुपए ले गए

पाली. मस्तान बाबा के पास गली में शुक्रवार को दिन-दहाड़े चाकू दिखाकर बदमाश एक युवक से 20 लाख रुपए लूट ले गए। आरोपी दो बाइक पर आए थे एवं युवक के आगे-पीछे बाइक लगाकर नकदी लूट ली। युवक बैंक जा रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=1635 पिस्टल दिखाकर बैंक से 90 हजार लूट ले गए दो नकाबपोश – दिन-दहाड़े कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए आरोपी युवक, सीसी टीवी में कैद हुई पूरी घटना… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार रामदेव रोड मोची कॉलोनी निवासी विकास जीनगर एक कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता है। एकत्र किए रुपयों को वह बैंक में जमा करवाने जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे को मंडिया रोड स्थित एलआईसी ऑफिस से 20 लाख रुपए बैग में लेकर मस्तान बाबा स्थित बैंक शाखा जा रहा था। इस दौरान दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उसे रोका तथा चाकू दिखाकर नकदी लूट ली। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तथा सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।

https://rajasthandeep.com/?p=1606 तो क्या आयुक्त के आदेश नहीं मानते आबकारी अधिकारी!- शराब के ठेकों पर एमआरपी से ज्यादा वसूली को दे रहे शह, इनकी सरपरस्ती न होती तो पोस मशीन लग जाती और बिल भी मुहैया होते… जानिए विस्तृत समाचार…

युवक को चोटिल कर दिया
बताया जा रहा है कि रुपयों से भरा बैग ले जाते हुए बदमाशों ने युवक को चाकू का वार कर चोटिल कर दिया। वे लोग नई सब्जी मंडी की ओर से से होते हुए फरार होने का अनुमान है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।#20 lakh robbed in broad daylight by showing a knife#pali

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button