चाकू दिखा कर दिन-दहाड़े लूट ले गए 20 लाख

व्यस्ततम इलाके के पास गली में वारदात, दो बाइक पर आए थे आरोपी, आगे-पीछे बाइक लगाकर रुपए ले गए
पाली. मस्तान बाबा के पास गली में शुक्रवार को दिन-दहाड़े चाकू दिखाकर बदमाश एक युवक से 20 लाख रुपए लूट ले गए। आरोपी दो बाइक पर आए थे एवं युवक के आगे-पीछे बाइक लगाकर नकदी लूट ली। युवक बैंक जा रहा था।
पुलिस के अनुसार रामदेव रोड मोची कॉलोनी निवासी विकास जीनगर एक कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता है। एकत्र किए रुपयों को वह बैंक में जमा करवाने जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे को मंडिया रोड स्थित एलआईसी ऑफिस से 20 लाख रुपए बैग में लेकर मस्तान बाबा स्थित बैंक शाखा जा रहा था। इस दौरान दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उसे रोका तथा चाकू दिखाकर नकदी लूट ली। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तथा सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।
युवक को चोटिल कर दिया
बताया जा रहा है कि रुपयों से भरा बैग ले जाते हुए बदमाशों ने युवक को चाकू का वार कर चोटिल कर दिया। वे लोग नई सब्जी मंडी की ओर से से होते हुए फरार होने का अनुमान है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।#20 lakh robbed in broad daylight by showing a knife#pali