चिटफंड कंपनी बनाकर ईनामी योजना का दिया लालच, राशि हड़प ली

- अलग-अलग कंपनियां खोलकर की धोखाधड़ी, लम्बे समय से वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार
जालोर. अलग-अलग नामों से कंपनियों खोलकर लोगों की राशि हड़पने वाले तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सायला थाना पुलिस को इन आरोपियों की लम्बे समय से तलाश थी। इन लोगों ने चिटफंड कंपनियां बनाकर लोगों को ईनामी योजनाओं का लालच दिया तथा राशि हड़पकर फरार हो गए। पुलिस सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सायला थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इसके तहत चिटफंड धोखाधड़ी के दर्ज प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुशलापुरा (भीनमाल) हाल सायला निवासी केराराम पुत्र रेखाराम कलबी चौधरी, सायला निवासी करताराम पुत्र वागाराम कलबी व बावतरा निवासी मगनाराम पुत्र खीमाराम देवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड पर लिया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है।
अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश
पुलिस के अनुसार आरोपी केराराम व करताराम थाना के दूसरे प्रकरणों में भी वांछित है। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है। वहीं, चिटफंड के प्रकरणों में वांछित अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश चल रही है। पुलिस टीम इनकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास कर रही है।
पहले गिरफ्तार हो चुके हैं सात आरोपी
ज्ञातव्य है कि चिटफंड के मामलों में पुलिस सात आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें मेंगलवा निवासी राजूराम पुत्र जीवाराम कलबी चौधरी, सायला निवासी जालमसिंह पुत्र जबरसिंह दहिया राजपूत, चौराऊ निवासी सुरेश पुत्र भंवरलाल राव, तालियाणा निवासी अजाराम उर्फ अर्जनराम पुत्र गणेशाराम कलबी चौधरी, सायला निवासी जबरसिंह पुत्र भैरसिंह दहिया राजपूत, सांगाणा निवासी कसनाराम पुत्र रोमींगाराम कलबी चौधरी, दहिवा निवासी हीराराम पुत्र हकमाराम कलबी चौधरी शामिल है।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार गत 2 सितम्बर 2016 को आलवाड़ा निवासी भोलाराम पुत्र भीमाराम कलबी चौधरी, एक फरवरी 2017 को मेघाराम पुत्र निम्बाराम कलबी चौधरी व 7 फरवरी 2017 को सुराणा निवासी मंगलसिंह पुत्र शिवनाथसिंह राजपूत समेत अन्य पीडि़तों ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि कृष्णा मार्केंटिंग ईनामी ड्रॉ योजना व निम्बेश्वरी एंटरप्राइजेज ईनामी ड्रॉ योजना के कार्यालय खोलकर कर रसीदें व प्रचार-प्रसार के लिए रंगीन बुकलेब्, पम्फलेट्स आदि पर टीन नम्बर छपवाए तथा सरकारी योजना बताकर झांसा दिया। सदस्य बनाकर व गारंटीड उपहार देने का प्रलोभन धोखाधड़ी की तथा राशि हड़प कर ली। अलग-अलग दर्ज मामलों में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया।#jalore. The greed of reward scheme by creating a chit fund company, grabbed the amount