चित्तौड़ से स्मैक लेकर सिरोही आ रहा युवक गिरफ्तार
- शराब भरी कार छोड़ तस्कर फरार, पुलिस ने किया जब्त
सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक कार्रवाई में जहां चित्तौड़ से स्मैक लेकर आ रहे युवक को दबोच लिया गया, वहीं दूसरी कार्रवाई में तस्कर कार को छोड़ कर फरार हो गए। ऐसे में शराब से भरी कार ही पुलिस के हाथ लग पाई।#Youth coming to Sirohi with smack from Chittor arrested
नांदिया में कार छोड़ कर फरार
जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा (PINDWARA_SIROHI) थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। पीछा करने पर तस्कर नांदिया गांव के पास अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। पीछा कर रही पुलिस टीम ने कार में भरे शराब के दर्जनभर कर्टन जब्त कर लिए। वहीं, तस्कर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
मोरस टोल प्लाजा से गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। स्पेशल टीम (DST_SIROHI) के नेतृत्व में पिण्डवाड़ा में मोरस टोल प्लाजा के समीप से युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से नौ ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम सिरोही निवासी कुलदीप माली बताया।
… ताकि खुल सके स्मैक तस्करी का रैकेट
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक चित्तौडग़ढ़ में निम्बाहेड़ा से स्मैक लेकर आ रहा था। युवक को यह माल सिरोही ले जाना था, लेकिन पिण्डवाड़ा में ही धर लिया गया। पलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि उससे जुड़े स्मैक तस्करी के रैकेट का खुलासा हो सके।