सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

चित्तौड़ से स्मैक लेकर सिरोही आ रहा युवक गिरफ्तार

  • शराब भरी कार छोड़ तस्कर फरार, पुलिस ने किया जब्त

सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक कार्रवाई में जहां चित्तौड़ से स्मैक लेकर आ रहे युवक को दबोच लिया गया, वहीं दूसरी कार्रवाई में तस्कर कार को छोड़ कर फरार हो गए। ऐसे में शराब से भरी कार ही पुलिस के हाथ लग पाई।#Youth coming to Sirohi with smack from Chittor arrested

https://rajasthandeep.com/?p=3565 … तस्करी की जा रही एक करोड़ की सरकारी शराब बरामद- पूछताछ में बताया सरकारी सामान, तलाशी में मिली शराब, कंटेनर में भरा माल जा रहा था गुजरात, संदेह के दायरे में आबकारी की भूमिका … जानिए विस्तृत समाचार… 

नांदिया में कार छोड़ कर फरार
जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा (PINDWARA_SIROHI) थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। पीछा करने पर तस्कर नांदिया गांव के पास अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। पीछा कर रही पुलिस टीम ने कार में भरे शराब के दर्जनभर कर्टन जब्त कर लिए। वहीं, तस्कर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3568… जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार… 

मोरस टोल प्लाजा से गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। स्पेशल टीम (DST_SIROHI) के नेतृत्व में पिण्डवाड़ा में मोरस टोल प्लाजा के समीप से युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से नौ ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम सिरोही निवासी कुलदीप माली बताया।

https://rajasthandeep.com/?p=3714 … नदी में बहे लोगों का रेस्क्यू करने गई टीम को ही रेस्क्यू कर लाना पड़ा- नदी में बह गए थे दो युवक, एक का कुछ पता नहीं चला- नाव पलटने से रेस्क्यू टीम के चार जने भी नदी में फंसे रहे… जानिए विस्तृत समाचार… 

… ताकि खुल सके स्मैक तस्करी का रैकेट
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक चित्तौडग़ढ़ में निम्बाहेड़ा से स्मैक लेकर आ रहा था। युवक को यह माल सिरोही ले जाना था, लेकिन पिण्डवाड़ा में ही धर लिया गया। पलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि उससे जुड़े स्मैक तस्करी के रैकेट का खुलासा हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button