crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

खड़े ट्रोलर से टकराई रोडवेज बस, एक यात्री की मौत

ब्यावर से आबूरोड जा रही थी बस, यात्रियों का आरोप नशे में था बस चालक

पाली/सुमेरपुर. ब्यावर से आबूरोड जा रही रोडवेज बस सेंदड़ा के समीप खड़े ट्रोलर से टकरा गई। हादसे में पाली निवासी एक बस यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य नौ जने घायल हुए। बस यात्रियों ने आरोप लगाया कि चालक नशे की हालत में होने से हादसा हुआ है।

https://rajasthandeep.com/?p=1462 देसी पिस्टल लेकर राजस्थान होते गुजरात जा रहा यूपी का युवक बॉर्डर पर धर गया- अमीरगढ़ में पुलिस कार्रवाई, निजी यात्री बस से जा रहे आरोपी के पास से मिली नकदी भी, तो क्या जांच की ऐसी ढिलाई से ही गुजरात जा रही शराब … जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार आबूरोड डिपो की बस ब्यावर से आबूरोड जा रही थी। सेंदड़ा थाना क्षेत्र में साइड में खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में राजेंद्र नगर (पाली) निवासी लालाराम पुत्र पूसाराम की मौत हो गई। अन्य कई यात्री घायल हुए। आसपास के लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पाली व ब्यावर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में भीलवाड़ा जिले के कारोई निवासी हेमा पत्नी उत्तमसिंह, सोजत रोड निवासी नरेश पुत्र मोहनलाल मेघवाल, ब्यावर निवासी दाऊसिंह पुत्र महेंद्रसिंह रावत, पाली निवासी रंगलाल पुत्र बन्नाराम, ललिता पत्नी विमल वैष्णव, रायपुर निवासी श्रीमती सीता, जैसलमेर के लेखराम पुत्र राधेश्याम गोयल, सोजत के भागीरथ पुत्र जोगाराम, आबूरोड निवासी बदाम पुत्री खुशी बहन, श्रीमती मंजू, पाली निवासी नीतू पत्नी कन्हैयालाल शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button