- आए दिन जा रहे शराब भरे वाहन, दो दिनों में ही पकड़े दो बड़े मामले
सिरोही. गुजरात को जमकर शराब की आपूर्ति हो रही है। सिरोही के रास्ते करोड़ों रुपए मूल्य की अवैध शराब पहुंचाई जा रही है। गुजरात में वैसे ही अवैध रूप से शराब पहुंच रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए तादाद में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। शराब तस्करी के मामलों में जालोर व बाड़मेर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। लगातार पुलिस पकड़ में आए मामलों में वाहन चालक जालोर व बाड़मेर के रहने वाले हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि इन जिलों के बदमाश भी शराब तस्करी गैंग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।#sirohi: huge consignment of liquor being transported to gujarat in view of elections
ठेठ गुजरात पहुंच गई थी शराब
पुलिस ने एक मामला पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में ही पकड़ा है। वहीं, एक दिन पहले ही इस तरह का एक मामला अमीरगढ़ (गुजरात) पुलिस के हाथ लगा। यह खेप गुजरात तक पहुंच चुकी थी। लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐन बॉर्डर पर ही ट्रक जब्त कर लिया। इसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। इस मामले में बाड़मेर निवासी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
फोरलेन पर पकड़ा शराब भरा ट्रक
पुलिस ने शनिवार को पिण्डवाड़ा क्षेत्र में जनापुर तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान ट्रक आरजे 46 जीए 4992 को रूकवाया गया। तलाशी लेने पर भारी मात्रा में पंजाब निर्मित शराब मिली। पुलिस ने ट्रक चालक जयकिशन व उसके साथी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस माल को कपूरथला से लेकर राजकोट पहुंचाने जा रहे थे।
बाड़मेर व जालोर के आरोपी हत्थे चढ़े
अमीरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चालक बाड़मेर में सिणधरी निवासी है। पुलिस के अनुसार शराब तस्करी के मामले में करडाली नाडी गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र मोटाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पिण्डवाड़ा में जालोर जिले के करडा निवासी जयकिशन पुत्र मगनाराम सारण जाट व सरवाणा जालोर में भीमगुडा निवासी प्रकाश पुत्र देवाराम पोटलिया जाट को गिरफ्तार किया गया।