सिरोहीcrime newsgujratjalorerajasthansirohiजालोरबाड़मेरराजस्थान

चुनाव के मद्देनर गुजरात पहुंचाई जा रही शराब की भारी खेप

  • आए दिन जा रहे शराब भरे वाहन, दो दिनों में ही पकड़े दो बड़े मामले
    सिरोही. गुजरात को जमकर शराब की आपूर्ति हो रही है। सिरोही के रास्ते करोड़ों रुपए मूल्य की अवैध शराब पहुंचाई जा रही है। गुजरात में वैसे ही अवैध रूप से शराब पहुंच रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए तादाद में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। शराब तस्करी के मामलों में जालोर व बाड़मेर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। लगातार पुलिस पकड़ में आए मामलों में वाहन चालक जालोर व बाड़मेर के रहने वाले हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि इन जिलों के बदमाश भी शराब तस्करी गैंग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।#sirohi: huge consignment of liquor being transported to gujarat in view of elections

https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार… 

ठेठ गुजरात पहुंच गई थी शराब
पुलिस ने एक मामला पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में ही पकड़ा है। वहीं, एक दिन पहले ही इस तरह का एक मामला अमीरगढ़ (गुजरात) पुलिस के हाथ लगा। यह खेप गुजरात तक पहुंच चुकी थी। लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐन बॉर्डर पर ही ट्रक जब्त कर लिया। इसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। इस मामले में बाड़मेर निवासी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

https://rajasthandeep.com/?p=4193 … कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस- उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री- रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके … जानिए विस्तृत समाचार…

फोरलेन पर पकड़ा शराब भरा ट्रक
पुलिस ने शनिवार को पिण्डवाड़ा क्षेत्र में जनापुर तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान ट्रक आरजे 46 जीए 4992 को रूकवाया गया। तलाशी लेने पर भारी मात्रा में पंजाब निर्मित शराब मिली। पुलिस ने ट्रक चालक जयकिशन व उसके साथी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस माल को कपूरथला से लेकर राजकोट पहुंचाने जा रहे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=4026 … खरी-खरी: क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे- अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली- एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे- जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

बाड़मेर व जालोर के आरोपी हत्थे चढ़े
अमीरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चालक बाड़मेर में सिणधरी निवासी है। पुलिस के अनुसार शराब तस्करी के मामले में करडाली नाडी गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र मोटाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पिण्डवाड़ा में जालोर जिले के करडा निवासी जयकिशन पुत्र मगनाराम सारण जाट व सरवाणा जालोर में भीमगुडा निवासी प्रकाश पुत्र देवाराम पोटलिया जाट को गिरफ्तार किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4177 यह कैसी गुड गवर्नेंस: पुलिस का दोहरा मापदंड, प्रभारी मंत्री से करनी पड़ी शिकायत-छात्राओं की पीड़ा पेंडिंग और अभिभावकों के आक्रोश पर रात को एक्शन… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button