festivalrajasthansirohiधर्म-अध्यात्मराजस्थानसिरोही

चेत्र मास में अखंड नवरात्र, बनी रहेगी आर्थिक मजबूती

  • घट-बढ़ नहीं रहेगी तिथि, भक्तों पर रहेगी मां की विशेष कृपा
    सिरोही. चेत्र नवरात्र आज से शुरू हो चुके हैं। इस बार अखंड नवरात्र रहेंगे, जो शुभ फलदायी है। इस बार एक भी तिथि घट-बढ़ नहीं है, जिससे अखंड नवरात्र रहेंगे। ऐसे में भक्तों पर मां की विशेष कृपा बनी रहेगी। शक्ति की आराधना के लिए पूरे नौ दिन मिलेंगे। साथ ही इन दिनों में कई शुभ संयोग व योग भी बन रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2967 भारत मां के जयकारों से गूंजा गगन- नवसंवत्सर पर निकली शोभायात्रा, नववर्ष का आगाज, शक्ति मंदिरों में हुई अर्चना… जानिए विस्तृत समाचार…

हर दिन रहेगा शुभ मुहूर्त
ज्योतिषी एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे बताते हैं कि इस बार तिथियों की घट-बढ़ नहीं होने से देवी पूजा के लिए पूरे नौ दिन मिलेंगे। अखंड नवरात्रि होना देश के लिए शुभ संयोग है। रेवती नक्षत्र में नवरात्र की शुरुआत होना शुभ है। इसके देवता पूषा और स्वामी बुध है। इन 9 दिनों में सर्वार्थसिद्धि, पुष्य नक्षत्र, बुधादित्य, शोभन, पद्म और रवियोग रहेंगे। इस कारण हर दिन खरीदारी का मुहूर्त रहेगा। जिससे लोगों की आय और सुख-समृद्धि बढ़ेगी। लेन-देन और निवेश से लाभ होगा। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होने के भी योग हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2963 दसवीं बोर्ड में पास कराने की गारंटी, नकल गिरोह सक्रिय- जांच के दौरान पकड़ में आए तीन फर्जी परीक्षार्थी… जानिए विस्तृत समाचार…

आर्थिक मजबूती देने वाली नवरात्रि
ज्योतिषी एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे ने बताया कि इस बार सरल, सत्कीर्ति और वेशि नाम के राजयोगों में नवरात्र की शुरुआत हो रही है, जिससे इन नौ दिनों में खरीदारी, लेन-देन, निवेश और नए कामों की शुरुआत करना शुभ रहेगा। इन योगों का शुभ फल लंबे समय तक दिखेगा। इस कारण कई लोगों के लिए सफलता और आर्थिक मजबूती देने वाला समय रहेगा। इस नवरात्र लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनेंगी और उन पर काम भी होगा। कई लोगों के लिए बड़े बदलाव वाला समय रहेगा।#sirohi.Akhand Navratri in the month of Chetra, economic strength will remain

https://rajasthandeep.com/?p=2960 अस्पताल में अब कोई खर्च नहीं, पर्ची भी मुफ्त- मरीजों के लिए बड़ी सौगात, एक महीने का ड्राई रन शुरू… जानिए विस्तृत समाचार…

जानिए… किस दिन, क्या रहेगा
2 अप्रेल:
शनिवार को तीन बड़े राजयोग के साथ प्रजापति और सौम्य योग भी बन रहे हैं। साथ ही अश्विनी नक्षत्र में चंद्रमा होने से मशीनरी, कारखाने, दूरसंचार, कंप्यूटर और चिकित्सा संबंधी खरीदारी करना शुभ रहेगा। इन कामों की शुरुआत के लिए प्रॉपर्टी की खरीदारी भी शुभ रहेगी।
3 अप्रेल: रविवार को नवरात्र के दूसरे दिन सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। साथ ही चंद्रमा भरणी नक्षत्र में रहेगा। जिससे इस दिन औजार, बर्तन, घर में इस्तेमाल होने वाली तीखी चीजें और हथियार आदि की भी खरीदारी की जा सकती है।
4 अप्रेल: सोमवार को चर, बुधादित्य और रवियोग के साथ तृतीया तिथि है। इससे बड़े निवेश और लेन-देन के लिए ये दिन शुभ रहेगा। तिथि के प्रभाव से सफलता और लाभ मिलेगा।
5 अप्रेल: मंगलवार को सर्वार्थसिद्धि, रवियोग और कृत्तिका नक्षत्र होने से कारखाने, रेस्टोरेंट और बेकरी के लिए प्रॉपर्टी खरीदना शुभ रहेगा। इन प्रतिष्ठानों की शुरुआत भी कर सकते हैं।
6 अप्रेल: बुधवार को सर्वार्थसिद्धि और रवियोग के साथ रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा होने से इस दिन मकान का काम शुरू करना शुभ रहेगा। बड़े निवेश, लेन-देन और कोई खास प्रोडक्शन भी शुरू किया जा सकता है।
7 अप्रेल: गुरुवार को रवियोग और मृगशिरा नक्षत्र होने से वाहन खरीदारी के लिए ये दिन शुभ रहेगा। इस दिन घर की जरूरी चीजें और स्पोट्र्स के सामान की खरीदारी की जा सकेगी।
8 अप्रेल: शुक्रवार को बुधादित्य, शोभन और पद्म योग बनने से इस दिन ज्वेलरी, सुख-सुविधा फर्नीचर और सजावटी सामान की खरीदारी करना शुभ रहेगा।
9 अप्रेल: शनिवार को अष्टमी तिथि और शनिवार को पुनर्वसु नक्षत्र से छत्र योग बन रहा है। इससे घर, होटल या अपार्टमेंट के लिए प्रॉपर्टी खरीदारी और उनका निर्माण करना शुभ रहेगा।
10 अप्रेल: रविवार को सर्वार्थसिद्धि, रवि पुष्य और रवियोग होने से हर तरह के शुभ काम के लिए ये दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button