crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

चोरों ने उड़ाई लोगों की नींद और पुलिस सो रही चैन की नींद

  • शहर के व्यस्ततम इलाकों में बढ़ रही चोरी की वारदातें
  • पुलिस गश्त और सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बता रहे अपराधी

सिरोही. शहर के व्यस्ततम इलाकों में हो रही चोरी की वारदातों से लोगों की नींद उड़ गई है, लेकिन पुलिस मानों चैन की नींद सो रही है। गश्त और सुरक्षा के माकूल प्रबंध रहते तो संभवतया चोरी की वारदातें भी रूक सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। पुलिस की रात्रिकालीन गश्त को धत्ता बताते हुए चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दो दिन पहले ही शहर के भाटकड़ा कोट इलाके में घर के बाहर खड़ी बाइक कोई चुरा ले गया। शहर के विभिन्न इलाकों में पहले भी इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के पुख्ता प्रबंध नजर नहीं आ रहे।#sirohi.Someone stole the bike parked outside the house in Bhatkara Kot area.

https://rajasthandeep.com/?p=5269  … जब मोदी के चेहरे पर लड़ा चुनाव तो सोचिए कौन बनेगा सीएम-  भाजपा का मुख्य टारगेट लोकसभा चुनाव इसलिए शीर्ष नेतृत्व करेगा डिक्लेयर- किन नामों पर चल रहा मंथन… जानिए विस्तृत समाचार …  

सुबह घर के बाहर से गायब थी बाइक
जानकारी के अनुसार भाटकड़ा कोट क्षेत्र में युवक किराये के मकान में रहता है। रात को उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा तो बाइक गायब थी। तलाश करने के बाद भी नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

https://rajasthandeep.com/?p=5266  … सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी ने आखिर किसे कहा ‘मेरे दाता, आप ही विधायक और आप ही मंत्री, मैं आपका दास’ … जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए चोरों के हौसलें बुलंद
बताया जा रहा है कि वाहन चोरी की बढ़ रही वारदातों के बावजूद पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है। मामलों में त्वरित गति से जांच करना तो दूर अक्सर मौका-मुआयना करने में ही ढिलाई बरती जा रही है। ऐसे में चोरों के हौसलें बुलंद हो रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5260 … वोटों की गणित में भारी रहा नोटा का सोटा- प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा अधिकतर प्रत्याशी नोटा से भी नीचे… जानिए विस्तृत समाचार… 

क्लू मिलता तो सामने आ जाता
शहर में लगे सीसी टीवी कैमरों से वारदातों के खुलासे में काफी मदद मिल रही है। लिहाजा वाहन चोरी के मामलों में भी कैमरों का सहयोग लिया जा सकता है, लेकिन इस मामले में पुलिस अभी तक शायद कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा पाई है। अन्यथा बाइक या आरोपियों को लेकर कोई न कोई क्लू सामने आ जाता।

https://rajasthandeep.com/?p=5119  … जालोर तक पहुंचा डोडा-पोस्त वापस सिरोही आया, बड़ी खेप जब्त- तस्करों का बागरा-सियाणा से यू-टर्न, चलते ट्रक से कूद कर फरार-सामने आई सिरोही पुलिस तंत्र की नाकामी … जानिए विस्तृत समाचार… 

औपचारिकता के बाद पुलिस फाइल बंद
शहर में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी है, लेकिन अधिकतर मामलों में न तो आरोपी हाथ लगे और न वाहन मिला। ज्यादा समय हो जाने के बाद चोरी गया वाहन कहीं खुर्द-बुर्द भी हो जाता है, जिससे वापस नहीं मिल पाता। ऐसे में जांच की औपचारिकता में कुछ दिन गुजरने के बाद पुलिस फाइल भी बंद हो जाती है। वाहन चोरी के मामलों की त्वरित गति से जांच हो तो न केवल समय रहते वाहन मिल सकते हैं वरन् आरोपी भी पुलिस के घेरे में आ सकते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5263  … दफ्तरों में फाइल्स से उलझने वाले कार्मिकों का खेलकूद- फिटनेस के लिए खेल से जुडऩे का आह्वान … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5256  … प्रारंभ रहा प्रचंड, जिसे अंतिम क्षण तक भी थाम नहीं पाए प्रतिद्वंद्वी- सिरोही में पहले राउण्ड से ही बढ़त लेते गए भाजपा प्रत्याशी-भोपाजी को मिले करीब सवा लाख वोट…  जानिए विस्तृत समाचार… 

https://www.youtube.com/watch?v=c4ioE0HzY7g … सिरोही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की प्रचंड जीत… निकला विजयी जुलूस…समर्थकों के उल्लास की कुछ झलकियां … videoजानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=4915  … तो क्या पुलिस ने शराब तस्करों से कर रखी है साठगांठ!- शायद लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी पीठ थपाथपा ली-पुराना है पुलिस व तस्करों का गठजोड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button