सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

चौकी में पुलिस ही महफूज नहीं तो जनता का रखवाला कौन

  • पुलिस चौकी में घुसकर प्रभारी से मारपीट कर भाग गए युवक
  • पुलिस पर हमले की घटनाओं का नहीं निकाला जा रहा तोड़

सिरोही. अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का पुलिस ने स्लोगन तो दे रखा है, लेकिन पुलिस खुद महफूज नहीं है। अपराधियों के हौसलें इस कदर बढ़ चुके हैं कि वे पुलिस पर हमला करने से नहीं चूक रहे। दो दिन पहले ऐसा ही एक मामला रोहिड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां दो जने पुलिस चौकी में घुसकर प्रभारी से मारपीट कर भाग गए। इसी तरह कुछ माह पहले सरूपगंज थाना क्षेत्र में मेला ड्यूटी कर रहे एक सिपाही पर भी हमला कर कुछ लोग हत्या कर चुके हैं। पुलिस पर हमले की ये वारदातें दर्शाती है कि पुलिस का इकबाल शायद खत्म हो रहा है। इस तरह की घटना आखिर हो कैसे जाती है इसका कोई तोड़ नहीं निकाला जा रहा।

https://tinyurl.com/33jrwsr4 … आबूरोड में धोखाधड़ी का कोचिंग सेंटर, ऑनलाइन ट्रेनिंग – अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ वाले युवाओं का सलेक्शन- पाली, दिल्ली, मेघालय व मुम्बई के शातिर… जानिए विस्तृत समाचार…

न रोक सके और न पकड़ पाए
ऐसा भी नहीं है कि यह वारदात राह चलते हो गई। पुलिस चौकी में घुसकर प्रभारी के साथ मारपीट की गई है। लिहाजा यह पुलिस के लिए भी एक तरह से चुनौती ही है। बाइक पर आए दो युवकों ने चौकी में घुसकर प्रभारी से मारपीट की तथा बाइक लेकर फरार भी हो गए, लेकिन चौकी प्रभारी व अन्य कर्मचारी न तो उनको रोक सके और न पकड़ पाए।

https://tinyurl.com/57fwb2cz … सिरोही में फोरलेन पर भीषण हादसा: सड़क हादसे में एक बालक समेत पांच की मौत- टायर फटने से बेकाबू हुई कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में गिरी … जानिए विस्तृत समाचार…

मामला दर्ज होने के बाद दर्शाई त्वरित कार्रवाई
पुलिस चौकी प्रभारी ने इस सम्बंध में थाने आकर मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीमों को दौड़ाया गया। इसके बाद चौबीस घंटों में आरोपी दबोचे जाने की त्वरित कार्रवाई दर्शाई गई। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी सरूपगंज निवासी कल्पेशकुमार व राकेशकुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है।

https://tinyurl.com/29h9z5ck … सिरोही में भाटकड़ा चौराहे पर बेकाबू कार मकान में घुसी, जालोर निवासी एक युवक की मौत … जानिए विस्तृत समाचार…

ड्यूटी के दौरान उलझने की रंजिश बताई
पुलिस के अनुसार गत 30 अक्टूबर को रोहिड़ा थाना क्षेत्र की भूला चौकी में पदस्थापित हैड कांस्टेबल समयसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि रात करीब आठ बजे वह अपने कार्यालय में बावर्दी राजकार्य कर रहा था इस दौरान सरूपगंज निवासी कल्पेेशकुमार व राकेशकुमार पुत्र मुरारीलाल अग्रवाल आए तथा लाठियों से मारपीट की। भूला तिराहे पर ड्यूटी के दौरान भीड़ को हटाकर ते हुए समझाइश का प्रयास किया था उस समय दो युवकों ने उसके साथ उलझने का प्रयास किया था। उस बात की रंजिश को लेकर हमला करना बताया जा रहा है।
https://shorturl.at/P4QyP … शिवालय में चोरी कर पुलिस को दिया चैलेंज, चौबीस घंटे में पकड़ा – चोरी के आरोपी ने पूछताछ में स्वीकारी वारदात, मुकुट बरामद … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button