सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

छत पर सोता रहा परिवार, घर में घुसे चोर

  • पेटी व बक्सों को खेत में ले जाकर खोला
  • चुरा ले गए लाखों के जेवरात व नकदी

सिरोही. गर्मी से राहत पाने के लिए परिवार छत पर सो रहा था, लेकिन घर में चोर घुस गए। अंदर से पेटी, बक्से आदि चुरा ले गए। खेत में ले जाकर ताले तोड़े तथा लाखों के रुपए के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। सुबह छत से नीचे आने पर परिवार को इस वारदात की जानकारी हुई। मामला पालड़ी एम. थाना क्षेत्र के पोसालिया का है।

जानकारी के अनुसार पोसालिया के रतन सागर बस्ती निवासी गिरधारीलाल का परिवार शुक्रवार रात छत पर सो रहा था। इस दौरान चोर घर में घुसे तथा पेटी, बक्सा, सुटकेस आदि चुरा ले गए। बाहर ले जाकर इनके ताले तोड़े तथा पेटी, बक्से व सुटकेस में रखी नकदी व जेवरात आदि चुरा ले गए। वारदात का पता चलने के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3237… अभी दो दिन और भीषण गर्मी, फिर पारा उतरने का अनुमान- आसमान से बरस रही आग, प्रदेश में पारा 45 के पार… जानिए विस्तृत समाचार… 

आरोपियों का सुराग नहीं लगा
बताया जा रहा है कि सुबह वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौका-मुआयना किया। देर शाम तक भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका था। वारदात में करीब सवा लाख रुपए की नकदी व जेवरात चोरी जाने की सूचना है।

https://rajasthandeep.com/?p=3234 … हवाला कारोबारी से लूट की कोशिश के आरोपी गिरफ्तार- जयपुर में जालोर निवासी आरोपी ने बुलाए थे सुपारी शूटर, सिरोही के हवाला एजेंट से किया था लूट का प्रयास… जानिए विस्तृत समाचार…

गायब मिली नकदी व जेवरात
पीडि़त गिरधारीलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया है कि वे लोग घर की छत पर सो रहे थे। शनिवार सुबह छत से नीचे आने पर लोहे का बक्सा खुला देखा। इसमें रखा सामान व नकदी गायब मिली। घर के नजदीक खेत में बक्से, सुटकेस आदि खुले पड़े मिले। इसमें रखा कुछ सामान भी वहां बिखरा मिला, लेकिन जेवरात व नकदी आदि गायब थे।#sirohi/posaliya.Family sleeping on the terrace, thieves entered the house

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button