crime newsjalorerajasthansirohiजालोरजैसलमेरजोधपुरराजस्थानसिरोही

छोटे भाई को शिक्षक बनाने के लिए सरकारी बाबू ने दी परीक्षा, दूसरी पारी में पकड़ा गया

जैसलमेर में गिरफ्तार हुआ जोधपुर निवासी आरोपी अभी सिरोही के बागसीन में है कार्यरत

जैसलमेर/सिरोही. सिरोही जिले के बागसीन स्कूल में पदस्थापित लिपिक ने अपने भाई को शिक्षक बनाने के लिए नौकरी दांव पर लगा दी। जैसलमेर में वह अपने भाई की जगह परीक्षा देने चला गया। पहली पारी में वह सफल रहा, लेकिन दूसरी पारी के दौरान पकड़ में आया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1302 राजसमंद में डमी परीक्षार्थी बन गए जालोर के सरकारी शिक्षक, एसओजी ने पकड़ा- भाई व साले की जगह देने आए परीक्षा, तृतीय श्रेणी अध्यापक हैं दोनों आरोपी… जानिए विस्तृत समाचार…

जैसलमेर की डीएसटी टीम के प्रभारी बस्ताराम को सूचना मिली थी जैसलमेर के एसबीके महाविद्यालय में फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा है। सूचना पर डीएसटी की टीम एसबीके कॉलेज पहुंची तथा संदिग्ध अभ्यर्थी मनोहर बिश्नोई की जांच की। वह विकास बिश्नोई के नाम से परीक्षा दे रहा था। जांच में उसके आधार कार्ड में काट छांट नजर आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी जोधपुर जिले में सियागों की बस्ती का निवासी है। फिलवक्त वह सिरोही जिले में शिवगंज ब्लॉक के बागसीन में पदस्थापित है।

https://rajasthandeep.com/?p=1299 नकल के कुख्यात गढ़ में पुलिस की सतर्कता, एक कांस्टेबल निलम्बित और अध्यापक राउण्ड अप- एसओजी के इनपुट पर बरती सतर्कता, थाने व तहसील में दिलाई संदिग्ध कर्मचारियों की उपस्थिति, 115 लोगों की गतिविधियां जांची… जानिए विस्तृत समाचार…

आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाई
बताया जा रहा है कि मनोहर अपने छोटे भाई विकास को शिक्षक बनाने के लिए इस परीक्षा में फर्जी तरीके से बैठा था। विकास के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर वह रीट-2021 परीक्षा देने पहुंच गया। पहली पारी में वह सफल भी हो गया। करीब 70 सवाल हल कर दिए थे। दूसरी पारी में उसका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1290 भाजपा नेता के चाय पत्ती गोदाम में मिली शराब की खेप, मामला दर्ज- गोदाम भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं रोहिडा सरपंच का है, जिला विशेष टीम की कार्रवाई… जानिए विस्तृत समाचार…

जांच में फिंगरप्रिंट मैच करवाए
पुलिस ने जांच के दौरान उसका फिंगर प्रिंट लिया। मिलान नहीं होने पर परिवार के जन आधार पर मनोहर का आधार कार्ड नंबर पता किया, फिर उसका फिंंगर प्रिंट लिया गया। मनोहर का फिंगर प्रिंट मनोहर के नाम से मैच कर गया। इस पर आरापी सियागो की बस्ती (जोधपुर) निवासी मनोहर बिश्नोई पुत्र धन्नाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button