जंगल में चरने गए गोवंश हत्या, मामले का राजफाश, दो गिरफ्तार
- पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मामला
सिरोही. जंगल में चरने गए गोवंश की हत्या करने के मामले का पुलिस ने राजफाश किया है। करीब पखवाड़ेभर पहले अज्ञात लोगों पर दर्ज हुए इस मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि सरूपगंज के इन्द्रा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कराया था। इसके तहत अज्ञात व्यक्तियों ने गाय के बछड़े की हत्या कर दी थी। मामले में अनुसंधान के बाद दो जनों को गिरफ्तार किया गया। सरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने तकनीकी व मुखबिर तंत्र से आसूचना संकलन करते मामले का राजफाश किया। गोवंश की हत्या को गंभीर प्रकरण मानते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए इंद्रा कॉलोनी निवासी मुकेशकुमार पुत्र किशनलाल नेपाली व सोनगरा फली (पीपेला-रोहिड़ा) निवासी बाबूलाल पुत्र धरमाराम गमेती भील को दस्तियाब किया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में शरीक अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
हत्या कर भाग गए थे आरोपी
ज्ञातव्य है कि गत 31 दिसम्बर को इंद्रा कॉलोनी निवासी सवाराम पुत्र नवाराम गरासिया ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि उसने गाय के बछड़े को जंगल में चरने भेजा था। दोपहर को जंगल में जाकर देखा कुछ लोगों ने बछड़े की हत्या कर दी थी। उसके पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने राजस्थान गोवंश पशु अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।#sirohi.Killing of cow grazing in the forest, the case exposed, two arrested