जंगल में लग्जरी कार छोड़ भागा चालक, मिला डोडा-पोस्त
- पुलिस को देख हाईवे से जंगल में मोड़ दी कार
सिरोही. बाहरीघाटे में पुलिस नाकाबंदी देख कर तस्कर जंगल के रास्ते फरार हो गए। लग्जरी कार को वहीं छोड़ गए। पुलिस ने कार से करीब दो क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त किया है। वहीं, फरार हो चुके तस्करों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार नाकाबंदी राजपुरा-बालदा के पास की गई थी।
कार्रवाई के दौरान लग्जरी कार का चालक अपने वाहन को भगा ले गया। पुलिस कार्रवाई में जब्त कार पर उदयपुर पासिंग नम्बर प्लेट लगी हुई है। वैसे कार उदयपुर पासिंग ही है या नम्बर फर्जी है ये जांच का विषय है।#Police blockade in Sirohi Bahrighate – Smuggler absconding through the forest – Two quintals of poppy seeds seized from the car
नाकाबंदी देख वाहन भगा ले गया
पुलिस के अनुसार फोरलेन पर राजपुरा के समीप गुरुवार देर रात नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पिण्डवाड़ा की ओर से आ रहे वाहन को रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक अपने वाहन को मोटाल की ओर भगा ले गया। आगे जाकर वाहन छोड़ फरार हो गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया
जगल में वाहन छोड़ फरार हुए तस्कर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि अंधेरा होने के बावजूद कार चालक की काफी तलाश की गई, लेकिन हाथ नहीं आया। इसके बाद कार की तलाशी ली, जिसमें से पंद्रह कटटों में भरा 205 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4390 … पेपर फैक्ट्री में शराब का जखीरा, एटीएस को चकमा दे गुजरात चली गई खेप- रीको थाने के समीप चला रखा था कारोबार, सीआई लाइन हाजिर… जानिए विस्तृत समाचार…