- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष ने दिए निर्देश
सिरोही. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य शनिवार को माउंट आबू पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
जनप्रतिनिधियों ने वनाधिकार पट्टों के तहत लंबित कार्रवाई, क्षेत्र में जनजाति वर्ग के लिए आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों की आवश्यकता, टीएसपी क्षेत्र से बाहर भी विभिन्न कार्यों में अनुसूचित जनजाति वर्ग को वरीयता दिलवाने आदि की जानकारी दी। आयोग अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा क्षेत्र में जनजाति वर्ग से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, उपखंड अधिकारी डॉ अंशुप्रिया, टीएडी उपायुक्त राजलक्ष्मी गहलोत आदि मौजूद रहे। उधर, आयोग अध्यक्ष ने रविवार को ईएमआरएस दानवाव में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अधिकारियों को दिए निर्देश
उधर, जनजाति वर्ग के विभिन्न संगठनों ने भी आयोग अध्यक्ष को विभिन्न समस्याएं बताई। जनजाति क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या, विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, छात्रावास आदि की परिवेदनाएं बताई, जिस पर आयोग अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संगठनों को जागरूकता के लिए कार्य करते रहने, योजनाओं के प्रचार प्रसार की बात कही।



