सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

जनता की जान जोखिम में, कार्यकारी एजेंसी को बचा रहे जिम्मेदार

  • ट्रैक्टर की टक्कर से संकरी गलियों में बिजली लाइन धराशायी
  • कुछ दिनों के अंतराल में ही दो हादसे, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं

सिरोही. शहर में सीवरेज का कार्य चल रहा है, लेकिन कार्य में इस कदर बेपरवाही बरती जा रही है कि लोगों की जान पर बन गई है। संकरी गलियों में कार्य के दौरान ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली पोल धराशायी हो गए, जिससे बिजली लाइन भी नीचे गिर गई। गनीमत रही कि नीचे गिरी बिजली लाइन की चपेट में कोई नहीं आया, अन्यथा कई लोगों की जान पर बन आती। सोमवार को जहां कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में इस तरह का हादसा हुआ, वहीं कुछ दिन पहले दक्षिणी मेघवालवास के गली नम्बर-दो में भी ऐसा हो चुका है। कार्मिकों की बेपरवाही के कारण कुछ दिनों के अंतराल में ही इस तरह के दो हादसे हो चुके हैं, लेकिन कार्यकारी एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों की जान जोखिम में डाले जाने के बावजूद न तो प्रशासनिक स्तर पर कोई एक्शन लिया जा रहा है और न किसी की सुनवाई हो रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3615 … इंजीनियर की सेवानिवृत्ति पर छलके जाम, बालाओं के साथ फूहड़ डांस- अश्लील डांस पार्टी के वीडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प, मनाही थी पर नशे में बनी वीडियो क्लीप्स, विवाद के कारण  वायरल  … जानिए विस्तृत समाचार…

हर समय बना रहता है हादसे का जोखिम
बताया जा रहा है कि एलएंडटी के कार्मिक सीवरेज कार्य के दौरान पूरी तरह बेपरवाही बरत रहे हैं। ठोस मॉनिटरिंग नहीं होने से वाहनों का संचालन भी मनमर्जी से हो रहा है। संकरी गलियां होने के बावजूद वाहनों को फर्राटे से दौड़ाया जा रहा है। ऐसे में हर समय हादसे का जोखिम भी बना रहता है।

https://rajasthandeep.com/?p=3609 … पानी के लिए मारामारी और कागजों में नियमित दे रहे आपूर्ति- न नलों से पानी आ रहा और ना टैंकर ही पहुंचा रहे- जलदाय विभाग ने लोगों की समस्या का हल ढूंढने के बजाय कागजों में ही समाधान कर दिया … जानिए विस्तृत समाचार…

बिजली लाइन नीचे गिरी, स्पार्किंग हुआ
जानकारी के अनुसार कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में सरियादेवी मंदिर के पास सीवरेज का कार्य चल रहा है। सोमवार को एलएंडटी कंपनी के अधीन कार्यरत एक ट्रैक्टर तेज गति से दौड़ता हुआ आया तथा बिजली के पोल को टकरा गया। पोल टूटकर नजदीकी मकान पर गिर गया। बिजली लाइन धराशायी हो गई। लाइन में स्पार्किंग होने से लोग घबरा गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया।

https://rajasthandeep.com/?p=3603 … आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां … जानिए विस्तृत समाचार… 

कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली पोल धराशायी

फिर भी पाबंद क्यों नहीं किया जा रहा
गत दिनों दक्षिणी मेघवालवास में भी इसी तरह से एक बिजली पोल धराशायी हो गया था। उस दौरान भी स्पार्किंग होने से लोग घबराकर घरों में घुस गए थे, जिससे जान-माल के नुकसान से बचाव हो गया। नीचे गिरी लाइन के कारण लोगों की जान सांसत में अटकी रही। समझ से परे है कि इस तरह के हादसों के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर किसी को पाबंद क्यों नहीं किया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=3589 … अंतरराष्ट्रीय कंपनी L&T ने सिरोही में किया कबाड़ा, मार्ग पूरा बिगाड़ा- कुछ ही दिनों में दगा दे गया डामरीकरण, नई सड़क पर गड्ढे- महज हल्की बारिश में ही उखड़ी डामर की परतें … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

सिरोही. दक्षिणी मेघवालवास के गली नम्बर-दो में गिरा बिजली पोल

नजर नहीं आता कोई मॉनिटरिंग करने वाला
इस तरह के हादसों में किसी की भी जान जा सकती है, लेकिन बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे। संकरी गलियों में खुदाई तो चुकी है, लेकिन मरम्मत में ध्यान नहीं दिया जा रहा। जहां भी रिपेयरिंग हुई है वहां भी गुणवत्ता का अभाव ही है। आखिर मनमर्जी का कार्य करने के बावजूद कार्यकारी एजेंसी पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा। इस कार्य पर मॉनिटरिंग करने वाला भी शायद कोई नजर नहीं आ रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button