crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

वीडीओ भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

  • पेपर आउट कर अभ्यर्थियों को व्हाट्सअप पर भेजने का मामला
  • गिरोह ने लाखों रुपए लेकर अभ्यर्थियों को किया सेट

सिरोही. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में महिला अभ्यर्थी समेत तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरोह ने लाखों रुपए लेकर पेपर आउट करने का झांसा दिया था। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को एक जगह एकत्र किया गया, लेकिन रात को वे लोग पेपर आउट नहीं कर पाए। ऐसे में सुबह सभी अभ्यर्थियों को अलग-अलग वाहनों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा दिया गया। पुलिस अब इस मामले में गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका एवं गिरफ्तारी को लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि ग्राम विकास
अधिकारी की परीक्षा में नकल गिरोह की धरपकड के लिए एएसपी डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा व डीएसपी पारस चौधरी के निर्देशन में टीमों को गठित किया गया। गठित टीमों ने वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग के दौरान सुबह दस से साढ़े दस बजे के बीच एक ब्लेक रंग का लग्जरी वाहन बिना नम्बरी सिरोही शहर में संदिग्ध अवस्था में घूमता देखा। इस पर सिरोही थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने इस वाहन को रूकवाने का इशारा किया, लेकिन चालक इस वाहन को तेजगति से गोयली चौराया से गोयली, पाडीव होते हुए कच्चे रास्ते से डोडुआ, कालन्द्री, रामसीन, जालोर की तरफ भगाने लगा। जिस पर थानाधिकारी कोतवाली ने वाहन का पीछा
करते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। साथ ही बरलूट, कालन्द्री व अनादरा क्षेत्र में नाकाबन्दी कर वाहन को रूकवाने को लेकर अवगत करवाया। जिस पर कालन्द्री गीतासिंह ने वेलागंरी गांव से आगे हाईवे की तरफ उक्त वाहन को रूकवाकर पकड़ लिया। वाहन चालक ने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र लादूराम जाति विश्नोई मांझू निवासी डी गांव (करडा-जालोर) होना बताया। वाहन को चैक किया तो वाहन में एक राजस्थान
कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर का ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (प्रारम्भिक) 2021 का इंदूबाला पुत्री राजेन्द्र विश्नोई निवासी भूतेल पोस्ट देवडा तहसील चितलवाना जिला जालोर के ई-प्रवेश पत्र की फोटो प्रति मिली। इस प्रवेश पत्र के बारे में वाहन चालक प्रवीण कुमार से पुछा गया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फिर उसे पुलिस थाना कोतवाली सिरोही लाकर तसल्ली से पूछताछ की तो उसने बताया कि राजू
ईराम निवासी कुकावास, प्रकाश गौदारा निवासी बागली व अशोक उर्फ प्रकाश उर्फ भेराणी ने 20-21 परिक्षार्थियों को ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट करवाने
के लिए कल रात मीरपुरा के पास एक ढाणी में रोका था, लेकिन रात को पेपर नहीं आया था। इस पर सुबह परिक्षार्थियों को अलग-अलग वाहनों से सिरोही परीक्षा केन्द्र पर छोड़ा गया। प्रवीण कुमार की बिना नम्बरी काले रंग के वाहन इंदूबाला पुत्री राजेन्द्र विश्नोई निवासी भूतेल (चितलवाना- जालोर) के प्रवेश पत्र की प्रति मिली। प्रवीण कुमार के वाहन में मिले इस प्रवेश पत्र के आधार पर थानाधिकारी गीतासिंह ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पेवेलियन सिरोही जाकर परीक्षा होने के बाद इंदूबाला को बुलाकर पूछताछ की। इस पर पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने प्रवीणकुमार पुत्र लादूराम विश्नोई मांझू निवासी डी गांव, प्रकाश गोदारा पुत्र रधुनाथ विश्नोई निवासी ठगों का गोलिया (झाब- जालोर) व इन्दूबाला पत्नी लादूराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2215 जमीन के लिए जानलेवा हमला, सुपारी देकर भेजे हमलावर- चौबीस घंटे में हुआ खुलासा, आगे से आगे दी सुपारी, सुपारी देने व लेने वाले चार जने गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार

लाखों रुपयों में किया सौदा

पुलिस पूछताछ में इंदुबाला ने बताया कि मेरे पति लादूराम पुत्र
हरदानाराम विश्नोई निवासी जेलातरा (सांचोर) ने राजू ईराम निवासी कुकावास, प्रकाश गौदारा व प्रकाश भेराणी से ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 2021 का पेपर आउट करवाकर उनके उत्तर दिलवाने की बात की थी। परीक्षा के प्री व मेन दोनों परीक्षाओं के पेपर आउट करवाने के लिए राजू ईराम उसके पति से 15 लाख रुपए एडवांस मे ले चुका है। कल शाम को पति लादूराम ने पेपर आउट करवाने के लिए मीरपुरा में एक ढाणी पर छोड़ा था, वहां राजू ईराम, प्रकाश गौदारा, प्रकाश भेराणी व अन्य मिले थे। जहां पर 20-21 परिक्षार्थियों को रोका गया था। रात को पेपर आउट नहीं हो पाया था इसलिए सुबह सभी को परीक्षा केन्द्र पर छोड़ दिया था।

https://rajasthandeep.com/?p=2205 प्रदेश में अनिवार्य होगा वैक्सीन लगाना, नहीं तो पेनल्टी और सरकारी योजनाओं से वंचित भी- सीएम ने कहा वैक्सीन लगवाने से कोई इनकार नहीं कर सकता… जानिए विस्तृत समाचार

इन पर दर्ज किया प्रकरण

पुलिस के अनुसार इस खुलासे के बाद राजू ईराम, प्रकाश गौदारा, प्रकाश भेराणी, प्रवीण कुमार व अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके तहत 27 दिसम्बर को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी 2021 की परीक्षा का प्रश्न पत्र किसी परीक्षा केन्द्र से आउट करवाकर किसी से प्रश्न पत्र को हल करवाने तथा उनके उत्तर एक सादा कागज पर लिखकर व्हाट्स एप्प के
जरिए इंदूबाला व अन्य परिक्षार्थियों तक पहुंचाना पाया गया है। जिसकी एवज में इंदूबाला व अन्य परिक्षार्थियों से राजू ईराम, प्रकाश गौदारा, प्रकाश भेराणी, प्रवीण कुमार व अन्य ने लाखों रुपए की अवैध राशि प्राप्त की।

https://rajasthandeep.com/?p=2223 पूर्व जिला प्रमुख के पति की फैक्ट्री में चोरी, डेढ़ माह में दूसरी बार वारदात- औद्योगिक इकाइयों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से उद्यमियों में रोष, पुलिस बैठी खाली हाथ… जानिए विस्तृत समाचार…

इन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने राजू ईराम, प्रकाश गौदारा, प्रकाश भेराणी, प्रवीणकुमार व अन्य के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली, सिरोही में धारा 420,120बी भादसं., राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 की धारा 3/6 व 4/6 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही प्रवीण कुमार, प्रकाश गोदारा व इन्दूबाला को
गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।#

Coping gang exposed in VDO recruitment exam in Sirohi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button