- पूजा-अर्चना के बाद कुर्सी को नमन कर किया आगाज
- समस्याओं का त्वरित निराकरण व जनता से रहेगा सीधा जुड़ाव
सिरोही. सिरोही में सांसद जन सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। बुधवार को लाभ पंचमी से इसका आगाज किया। सांसद लुम्बाराम चौधरी (Lumbaram choudhary) ने पूजा-अर्चना के बाद कुर्सी को नमन कर इसकी शुरुआत की। जन सुविधा केंद्र पर जन समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। वहीं, जनता का सांसद के साथ सीधा जुड़ाव भी हो सकेगा। पं.मृत्युंजय दवे ने पूजा-अर्चना करवाई। यह सुविधा केंद्र शहर में हाईवे स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है।
जनता को मिलेगा योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि सेवा केंद्र खुलने से आम जनता का सांसद से सीधा जुड़ाव हो सकेगा। संसदीय क्षेत्र से आने वाली समस्याओं का समाधान यहीं से किया जाएगा। जनता को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सके, इसलिए सेवा केंद्र स्थापित किया गया है।
निराकरण व मॉनिटरिंग में आसानी रहेगी
उन्होंने बताया कि सांसद सेवा केन्द्र स्थापित होने से स्थानीय लोगों का सांसद के साथ संवाद करने में आसानी रहेगी। सांसद कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा। कार्यालय में समय-समय पर जनसुनवाई भी की जाएगी। यहां जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ ही कार्यों की सही मॉनिटरिंग भी हो सकेगी। समस्या की प्रगति निस्तारण की जानकारी ई-मेल, व्हाट्सएप, एसएमएस आदि से प्रार्थियों को भेजी जा सकेगी।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
भाजपा नगर महामंत्री चिराग रावल ने बताया कि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अरुण ओझा, नारायण देवासी, ताराराम माली, मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण, अजय भट्ट, हरिकिशन रावल, गोपाल माली, राजेंद्रसिंह चौहान, गोविंद सैनी, पार्षद प्रवीण राठौर, अनिल प्रजापत, कैलाश मेघवाल, दिनेश वैष्णव, चुन्नीलाल पटेल, भंवर माली, सूर्यवीरसिंह आढ़ा, हरजीराम चौधरी, प्रकाश मेघवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
https://tinyurl.com/mr2z24hz … पहले सिपाही की हत्या और अब चौकी में घुसकर पुलिस प्रभारी से मारपीट, तो क्या पुलिस का इकबाल ही खत्म हो रहा… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/L6cJS … देश में खुशहाली की कामना के लिए पैदल चल रहे सांसद लुम्बाराम चौधरी -वाड़ेली से नाड़ोल तक पदयात्रा-देवी के दरबार में लगेगी धोक … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/WiTv8 … वादे के खरे और धुन के पक्के हैं सांसद लुम्बाराम चौधरी- जिला अस्पताल का निरीक्षण कर पांच दिन में वापस आने का कहा था और वे आए भी-सांसद को अपने बीच देख लोगों ने खुशी जताई … जानिए विस्तृत समाचार…