
- बिजली लाइन से निर्धारित दूरी रखने की हिदायत जारी
- पिण्डवाड़ा के कई गावों से गुजर रही है बिजली लाइन
सिरोही. बिजली निगम की ओर से पिण्डवाड़ा (PINDWARA) क्षेत्र में स्थापित लाइन में विद्युत प्रवाह शुरू किया जाएगा। अभी तक यह कार्य निर्माणाधीन था, जिससे लोगों व मवेशियों का इन बिजली टॉवर के आसपास से आवागमन भी हो रहा था। लेकिन, अब ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) की ओर से इस सम्बंध में सूचना जारी की है। इसके तहत मंगलवार से इस लाइन में बिजली प्रवाहित की जाएगी। लिहाजा इस लाइन व बिजली टॉवर से निर्धारित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है।
स्थापित है 220 केवी बिजली लाइन
अधिकारी बताते हैं कि 220 केवी डबल परिपथीय पिण्डवाड़ा से रेलवे टीएसएस (Railway TSS) सिरोही रोड (Sirohiroad) तक बिजली लाइन स्थापित की गई है। इसमें 22 फरवरी से 220 किलो वोल्ट का बिजली प्रवाह सुचारू किया जाएगा।
इन गांवों से गुजर रही लाइन
तकनीकी अधिकारी बताते हैं कि यह बिजली लाइन सिवेरा, बिनानी, पिण्डवाड़ा, घरट, वरली, नवा अरठ, अजारी से होते हुए गुजर रही है। इस लाइन पर कई जगह टॉवर स्थापित किए गए हैं, जिनमें अब बिजली प्रवाह सुचारू किया जाएगा।
इसलिए निर्धारित दूरी बनाए रखें…
पिण्डवाड़ा से रेलवे टीएसएस सिरोही रोड तक 220 केवी डबल परिपथीय लाइन स्थापित की गई है। इस पर 22 फरवरी से बिजली प्रवाह सुचारू किया जाएगा। लिहाजा लोगों को इस लाइन से निर्धारित दूरी बनाए रखने एवं टॉवर पर चढऩे का प्रयास नहीं करने की हिदायत दी गई है।
– केएल रावल, सहायक अभियंता, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, सिरोही