- सालभर पहले गिराना था भवन, आज भी ज्यों का त्यों खड़ा
- बैठक व्यवस्था अन्य जगह पर पोषाहार के लिए यहीं आते बच्चे
सिरोही. सालभर पहले जिस स्कूल भवन को जमींदोज करने के आदेश जारी हो गए वह आज भी ज्यों का त्यों खड़ा है। सरकारी आदेश जारी होने के बाद भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई और टेंडर करने के साथ वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया। वैसे स्कूल को जर्जर घोषित करने के बाद बच्चों को इसमें बैठाना बंद कर दिया है, लेकिन रसोई आज भी यहीं चल रही है और पोषाहार खाने के लिए बच्चे इसी कमरे में आते हैं। यह कितना खतरनाक हो सकता है यह सोच कर ही सिहरन पैदा हो जाती है। मामला आबूरोड ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छापरी का है।
पंद्रह माह बाद भी जमींदोज नहीं हुआ
सर्वे रिपोर्ट एवं निष्पादक समिति के अनुमोदन के बाद जिले में कुल पांच स्कूल भवन जमींदोज किए जाने के आदेश जारी किए गए थे। इसमें छापरी का यह भवन भी शामिल था। जिला परियोजना कार्यालय से इस सम्बंध में 08 अगस्त, 2024 को कार्यालय आदेश जारी हुआ था। इसके बाद भी यह भवन ज्यों का त्यों खड़ा है।
एक कमरे में चल रहा आठवीं तक स्कूल
सरकारी स्तर पर इतना जरूर किया गया कि इस भवन से बच्चों को अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल भवन से कुछ आगे दो कमरे बने हुए हैं, जिसमें काफी सामान और अन्य सामग्री रखे हुए हैं। ठसाठस भरे इसी कमरे में आठवीं तक का स्कूल चलाया जा रहा है। पोषाहार के लिए स्कूल का जर्जर भवन ही है, जिसमें दोपहर को बच्चे पोषाहार खाने आते हैं।
तीन दिन पहले जारी हो गया वर्क ऑर्डर
यह भी दिलचस्प ही है कि भवन जमींदोज करने के आदेश पंद्रह माह पहले निकल चुके हैं। गत तीन माह पहले टेंडर प्रक्रिया हुई और तीन दिन पहले ही ही स्कूल भवन निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। वैसे जर्जर घोषित स्कूल भवन जमींदोज होने के बाद ही नया निर्माण हो सकता है, लेकिन वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद स्कूल कहां बनेगा यह सोचने वाली बात है।

बच्चे दूसरी जगह बैठते हैं…
भवन जर्जर होने के बाद हमने बच्चों को दूसरी जगह बैठाना शुरू किया है। पोषाहार के लिए यहां लाते हैं, लेकिन फिर वापस ले जाते हैं। भवन अभी जमींदोज नहीं हो पाया है।
- कृष्णकुमार वराहट, प्रधानाध्यापक, छापरी
वर्क ऑर्डर जारी किया है…
जर्जर भवन में बच्चों को नहीं बैठाया जा रहा है। अभी नया भवन बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। इसके तहत टेंडर हो चुके हैं तथा वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। जल्द ही भवन निर्माण शुरू होगा।
- रघुनाथराम रावल, सहायक अभियंता, समग्र शिक्षा अभियान, सिरोही



