पालीpalirajasthanराजस्थान

जमीनी विवाद में मां की हत्या, पिता गंभीर घायल

  • भूखंड के लिए दो बेटों व पोते ने किए लाठियों से वार
    रास (पाली). थाना क्षेत्र के रूपनगर में जमीनी विवाद को लेकर माता-पिता पर लाठियों से हमला करने का मामला सामने आया है। दो बेटों व पोते ने मिलकर मां की हत्या कर दी। हमले में पिता गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3297 … कुंवारा है और दो बेटियों की सगाई कर आया- समधी से पैसे ऐंठे, मामला खुला तो लोगों ने बांधकर पीटा … जानिए विस्तृत समाचार… 

अस्पताल में वृद्धा का दम टूटा
पुलिस के अनुसार वारदात 23 मई की है। इस दिन जमीनी विवाद को लेकर माता-पिता पर लाठियों से हमला हुआ। गंभीर रूप से घायल दोनों को ब्यावर ले जाया गया, जहां से वृद्धा को अजमेर रैफर कर दिया गया। बुधवार शाम को वृद्धा का दम टूट गया। पुलिस ने जानलेवा हमले व हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की है।

https://rajasthandeep.com/?p=3294 … प्रिंसिपल ने की प्रेमिका से शादी, अब आए दिन पति की पिटाई- पत्नी की हिंसा का शिकार पति ने घर में लगाए सीसी टीवी कैमरे, पुलिस में शिकायत के लिए पेश किए पिटाई के फुटेज… जानिए विस्तृत समाचार… 

हमले में गंभीर रूप से घायल हुए दंपति
पुलिस के अनुसार रूपनगर में वृद्ध उम्मेदराम व उनकी पत्नी बिरजू देवी पर उनके बेटे गायडऱाम व पप्पूराम ने लाठियों से हमला कर दिया। इसमें गायडऱाम का बेटा भी शामिल रहा। हमले में बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं, वृद्ध अभी उपचाराधीन है।

https://rajasthandeep.com/?p=3289 … टोल प्लाजा पर दिन-दहाड़े फायरिंग, आग में जला लग्जरी वाहन- वाहनों को टक्कर मारते हुए दहशत फैलाई, लाठियों व पत्थरों से भी किया वाहनों पर हमला … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

मामला हत्या की धाराओं में तब्दील
वारदात के बाद पुलिस ने मृतका के बेटे बादरराम बावरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। जानलेवा हमले की धाराओं को हत्या के मामले में तब्दील करते हुए जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं, जिससे पहाड़ी क्षेत्र में तलाश चल रही है। आरोपी पहाड़ी में कहीं छिपे होने की जानकारी है। ऐसे में पुलिस टीम क्षेत्र में दबिश दे रही है।#pali.Mother killed in land dispute, father seriously injured

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button