जमीन बेचकर घर लाए रखे लाखों रुपए बदमाश ले उड़े
- आस्तीन के सांप ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया
- जालोर व सिरोही जिले के बदमाशों ने मिलकर चुराई रकम
जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र के भरूड़ी गांव में करीब छह माह पहले लाखों रुपए व जेवरात चोरी के मामले का पुलिस ने राजफाश किया है। मामले में सामने आया है कि पीडि़ता के विश्वासपात्र ने ही धोखा किया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल जालोर व सिरोही जिले के सात बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता ने जमीन खरीद के लिए लाखों रुपए की रकम घर में रखी थी, जिसे उसके विश्वासपात्र व्यक्ति ने ही उड़ा ले जाने की साजिश रच ली।#Jalore. Police busted a case of theft of lakhs of rupees and jewelery in Bharuri village of Ramseen.
रात को चुरा ले गए थे जेवरात व नकदी
ज्ञातव्य है कि गत 20 सितम्बर 2023 की रात को भरूड़ी निवासी कैलाशकंवर पत्नी अमरसिंह के घर से बदमाश 85 लाख रुपए व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे। अगले दिन रामसीन थाने में मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया। मामले में कुल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। नकदी व जेवरात की बरामदगी के लिए इनसे पूछताछ चल रही है।
विश्वासपात्र ने साथियों के साथ मिल योजना बनाई
बताया जा रहा है कि कुशलापुरा (भीनमाल) निवासी राजू मेघवाल पुत्र लसाराम मेघवाल पीडि़ता कैलाशकंवर का विश्वासपात्र था। इनके कुएं पर काश्त करता था। पीडि़ता के लिए बैंक जाने एवं घर का सामान आदि लाने के लिए वह काम करता था। इस दौरान महिला ने जमीन बेचान की बड़ी रकम एवं सोने के जेवरात घर में रखे होने की जानकारी उसे मिली। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई।
पहले ही बन चुकी थी चोरी की योजना
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि राजू मेघवाल ने दासपा निवासी राजू उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र मोहनसिंह राव से मिलकर नकबजनी की योजना बनाई। इन लोगों ने अपने अन्य साथियों को भी इसमें शामिल किया। इसके बाद पीडि़ता की पुत्री की शादी के दिन चोरी की योजना निर्धारित की, लेकिन पीडि़ता के पति की मृत्यु हो जाने से शादी की तिथि बदल गई। इस पर बदमाशों को भी अपनी योजना बदलनी पड़ी।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार कुशलापुरा-भीनमाल (जालोर) निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र गुलाब खां बागवान, राजूराम पुत्र लसाराम मेघवाल, दासपा निवासी राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र मोहनसिंह राव, वराडा (बरलूट-सिरोही) निवासी पारसमल पुत्र मूलाराम माली, घटरवा-यूपी हाल अंकलेश्वर-गुजरात निवासी राजू उर्फ रामसाजीवन पुत्र रामसबत बढई, पाड़ीव (कालंद्री-सिरोही) निवासी मीठालाल उर्फ मुकेश पुत्र तेजाराम माली, बीकानेर निवासी साहिद पुत्र करामत अली को गिरफ्तार किया गया है।
घासेड़ी नदी पुलिया के नीचे किया बंटवारा
बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर आरोपियों पर पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज है। राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश समेत अन्य जगह धोखाधड़ी, चोरी आदि के विभिन्न मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने पीडि़ता के घर पर चारदीवारी फांदकर चोरी को अंजाम दिया था। इसके बाद घासेड़ी नदी के पुलिया के नीचे बंटवारा किया। बदमाश इस तरह की वारदातों से माल उड़ाने के बाद बड़े शहरों में ऐश-मौज में राशि खर्च करते हैं।
https://shorturl.at/wRX39 … घर में रखी रकम खर्च कर झांसा देने के लिए बेटे व बहू ने रची लाखों के जेवरात व नकदी लूट की साजिश- झूठी साबित हुई लूटपाट की वारदात … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…