- लगातार सामने आ रहे केसेज से बढ़ी चिंता, स्कूल जा रहे बच्चों व अभिभावकों में डर
जयपुर. प्रदेश में सौ फीसदी क्षमता के साथ स्कूल शुरू किए जा चुके हैं, लेकिन कोरोना केसेज बढऩे से चिंता बढ़ रही है। जयपुर में इस माह अभी तक 19 बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में 22 नए संक्रमित सामने आए हैं। जयपुर की एक डे-बॉर्डिंग स्कूल में एक केस मिलने के बाद सैम्पलिंग की गई, जिस पर एक साथ 11 केस सामने आए। स्कूल में कोरोना बम फूटने से एहतियात के तौर पर ऑफ लाइन क्लासेज बंद कर दी गई है।
एक ही दिन में 20 से ज्यादा केस
प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में जयपुर व अजमेर समेत 7 जिलों में कोरोना के 22 नए मरीज सामने आए हैं। 21 अगस्त के बाद पहली बार राजस्थान में एक ही दिन में कोरोना के 20 से ज्यादा केस आए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 11 केस मिले हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर मास्क पहने रखने एवं कोरोना गाइड लाइन की सतत पालना को लेकर सख्ती बरतने की जरूरत है।
सात दिन के लिए स्कूल बंद
जयपुर में 15 नवंबर से सौ प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल शुरू हुए थे। नवंबर में अब तक कुल 19 बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से ढाई साल के एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। सवाई मानसिंह स्कूल में कुछ बच्चे पॉजिटिव आए थे। इसके बाद जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में भी पिछले दिनों एक बच्चा पॉजिटिव मिला था। वहीं नीरजा मोदी स्कूल का एक स्टूडेंट भी पिछले दिनों पॉजिटिव आया था। अब 11 नए केस जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में मिले हैं, इसके बाद प्रबंधन ने स्कूल को सात दिन के लिए बंद कर दिया है।
इसलिए अभिभावकों में डर का माहौल
उधर, स्कूली बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अभिभावकों में डर का माहौल है। बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है एवं बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती तब तक पूरी क्षमता के साथ स्कूल नहीं खोले जाने की मांग भी उठ रही है। अभिभावक बताते हैं कि स्कूलों में बच्चे पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह पाते। उनके लिए मास्क पहने रखना एवं बार-बार हाथ धोना भी मुश्किल है। लिहाजा वैक्सीन नहीं लगाए जाने तक स्कूलों को बंद रखा जाना चाहिए।#Corona bomb exploded in Jaipur school, 11 children found positive in a single day