rajasthansirohiSPORTSखेलराजस्थानसिरोही

जयपुर ने कब्जाया क्रिकेट अंडर-14 में स्टेट चैम्पियन का खिताब

  • राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटा दूसरे स्थान पर, जोधपुर के भाविन रहे सिरमौर

सिरोही. राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट छात्र वर्ग के फाइनल में कोटा को परास्त कर जयपुर ने खिताब कब्जाया। मैच शहर के अरविंद पैवेलियन में हुआ।

फाइनल मुकाबले में कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। कोटा के एकांश ने 29 गेंदों पर सर्वाधिक 18 रन तथा यश भार्गव व अंश मालप दोनों ने 14-14 रनों का योगदान दिया। जयपुर ने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच कब्जाया। जयपुर के कौशनिक ग्रोवर ने तेज गति से 21 गेंदों में 42 रन बनाए। इसमें दो छक्के व 4 चौके शामिल है। जयपुर के तन्मय गुलाबनानी ने 22 रनों का योगदान दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2007 राजस्थान में बढ़ी चिंता: ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर में – हाई रिस्क यूक्रेन से आई एक युवती व नए वेरिएंट के संक्रमितों वाले परिवार का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित… जानिए विस्तृत समाचार…

इनको भी मिला खिताब
प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों को अलग से भी खिताब मिले। फाइनल में मैन ऑफ द मैच जयपुर के कौशनिक ग्रोवर रहे। वहीं, जोधपुर के भाविन सोलंकी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। जयपुर के अक्षित शर्मा 178 रन बनाकर बेस्ट बल्लेबाज व जयपुर के सौम्य शेखावत 12 विकेट लेकर बेस्ट गेंदबाद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2003 बराबरी पर रहा मुकाबला, सिक्के ने कोटा को पहुंचाया फाइनल तक – राज्य स्तरीय छात्र वर्ग क्रिकेट, जयपुर व कोटा के बीच होगा फाइनल मैच… जानिए विस्तृत समाचार…

सांस्कृतिक प्रस्तुति ने समां बांधा
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी रेंजी स्मिथ व गोपालसिंह राव ने बताया कि समापन समारोह में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का आतिथ्य रहा। अध्यक्षता विधायक संयम लोढ़ा ने की। समारोह के दौरान भारती सुथार एवं पार्टी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। महात्मा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने मेरा भारत महान पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए देश के विभिन्न राज्यों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, बाल मंदिर विद्यालय की छात्राओं ने घर मोरे परदेशिया पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अतिथियों ने स्मारिका चन्द्राहास का विमोचन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button