- राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटा दूसरे स्थान पर, जोधपुर के भाविन रहे सिरमौर
सिरोही. राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट छात्र वर्ग के फाइनल में कोटा को परास्त कर जयपुर ने खिताब कब्जाया। मैच शहर के अरविंद पैवेलियन में हुआ।
फाइनल मुकाबले में कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। कोटा के एकांश ने 29 गेंदों पर सर्वाधिक 18 रन तथा यश भार्गव व अंश मालप दोनों ने 14-14 रनों का योगदान दिया। जयपुर ने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच कब्जाया। जयपुर के कौशनिक ग्रोवर ने तेज गति से 21 गेंदों में 42 रन बनाए। इसमें दो छक्के व 4 चौके शामिल है। जयपुर के तन्मय गुलाबनानी ने 22 रनों का योगदान दिया।
इनको भी मिला खिताब
प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों को अलग से भी खिताब मिले। फाइनल में मैन ऑफ द मैच जयपुर के कौशनिक ग्रोवर रहे। वहीं, जोधपुर के भाविन सोलंकी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। जयपुर के अक्षित शर्मा 178 रन बनाकर बेस्ट बल्लेबाज व जयपुर के सौम्य शेखावत 12 विकेट लेकर बेस्ट गेंदबाद रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुति ने समां बांधा
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी रेंजी स्मिथ व गोपालसिंह राव ने बताया कि समापन समारोह में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का आतिथ्य रहा। अध्यक्षता विधायक संयम लोढ़ा ने की। समारोह के दौरान भारती सुथार एवं पार्टी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। महात्मा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने मेरा भारत महान पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए देश के विभिन्न राज्यों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, बाल मंदिर विद्यालय की छात्राओं ने घर मोरे परदेशिया पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अतिथियों ने स्मारिका चन्द्राहास का विमोचन किया।