जयपुर से धर दबोचा कुख्यात इनामी बदमाश

- नवनियुक्त एसपी की पहली ही बड़ी कार्रवाई ने जगाई उम्मीद कि अब पुलिस का इकबाल बुलंद होगा
सिरोही. मोस्ट वांटेड बदमाश को सिरोही पुलिस ने जयपुर से धर दबोचा। टॉप टेन में शामिल यह बदमाश कई जिलों में वांटेड है तथा इस पर इनाम घोषित है। सिरोही में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक की यह पहली ही बड़ी कार्रवाई है। लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है पुलिस का इकबाल बुलंद होगा।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि शिवगंज में बाइक चोरी के मामलों में पुलिस जांच कर रही थी। इस दौरान आरोपियों को दबोचा लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी इटामड़ा (भुसावर-भरतपुर) निवासी राजीव मीणा उर्फ राजू उर्फ राजवीर पुत्र शिवनारायण मीणा पकड़ से दूर था। इसके लिए पुलिस टीम ने विशेष प्रयास किए तथा उसे जयपुर एनआरआई द्वारकापुरी सर्किल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में शिवगंज थाने के एएसआई विक्रमसिंह, कांस्टेबल वीरेंद्रसिंह व राजेंद्रसिंह की मुख्य भूमिका रही।#Sirohi police arrested most wanted criminal from Jaipur
इन दो मामलों में मुख्य आरोपी था
पुलिस के अनुसार गत 22 जून 2022 को शिवगंज में राहुल सोनी ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसी तरह 10 जुलाई 2022 को अंकित जैन ने भी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इन मामलों में चोरी के आरोपी भरतपुर जिले के नगला धर निवासी विष्णु कुमार पुत्र समुंदरसिंह जाटव, लखनपुर निवासी मानवीर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह जाटव व बयाना निवासी कप्तान सिंह पुत्र ओमप्रकाश जाटव को गिरफ्तार किया था। चोरी गई दोनों बाइकों को खींचन (फलौदी-jodhpur) निवासी इलियास पुत्र निजामुद्दीन से बरामद किया था। इन दोनों ही मामलों में मुख्य आरोपी राजीव मीणा फरार चल रहा था।
राजस्थान व गुजरात में कई मामलों में वांछित
पुलिस लिस्ट के अनुसार आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज है। राजस्थान के कई जिलों व गुजरात (gujrat) के थानों में भी यह वांछित है। राजू मीणा के खिलाफ कोतवाली थाना सिरोही में चोरी के पांच मामले, स्वरूपगंज थाने में लूट का एक मामला, ज्योति नगर जयपुर (jaipur) दक्षिण थाना क्षेत्र में अपहरण व फिरौती एवं डीसा गुजरात में लूट के एक मामले में आरोपी फरार चल रहा था।

टॉप टेन की सूची में शामिल इनामी बदमाश
पुलिस के अनुसार पुलिस थाना दौसा सदर व पुलिस थाना बाली (pali) में स्थाई वारंट भी जारी हुआ था। आरोपी के खिलाफ जिला भरतपुर, दौसा, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जयपुर, गुजरात में 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज ने आरोपी को रेंज स्तर के टॉप टेन की सूची में चिह्नित किया था। सिरोही एसपी ने राजू मीणा की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
उम्मीद है अब तगड़ी कार्रवाइयां होंगी
उल्लेखनीय है कि टॉप टेन में शामिल इस बदमाश को सिरोही पुलिस ने जयपुर से तब पकड़ा है, जब सिरोही में नए पुलिस अधीक्षक (sirohi sp) ने ज्वाइन ही किया है। लिहाजा सिरोही नवनियुक्त एसपी के लिए यह बड़ा शॉट माना जा रहा है। वहीं, लग रहा है जिले में अपराधियों पर अब तगड़ी कार्रवाई हो सकेगी।
https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…