सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

जलसंकट के बीच आंखों में कट रही रात

  • पानी के इंतजार में नलों के पास निकाल रहे नींद
  • जलापूर्ति का समय निर्धारित नहीं होने से मुश्किल

सिरोही. भीषण गर्मी में जहां लोगों को ताप सहन करना पड़ रहा है, वहीं जल संकट से भी दो-चार हो रहे हैं। गांवों में लोग दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर है तो शहर के भीतरी इलाकों में भी यही स्थिति है। बूंद-बूंद पानी सहेजा जा रहा है। उधर, जलापूर्ति का समय गड़बड़ा चुका है, जिससे जलसंकट के बीच लोगों को रात भी आंखों में काटनी पड़ रही है। नलों में पानी आने का इंतजार करते-करते लोग घर के बाहर या नल के पास ही झपकियां लेते नजर आते हैं। इसके बाद भी मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही।

https://rajasthandeep.com/?p=3202… कार के बोनट में गांजा, गुजरात बॉर्डर पर पकड़ा- छापरी नाके पर गिरफ्त में नहीं आते तो सीधे गुजरात में घुस जाते, बॉर्डर के समीप सिरोही जिला पुलिस की कार्रवाई में दो गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

बूंद-बूंद सहेजने की मशक्कत
बताया जा रहा है कि शहर के भीतरी इलाकों में स्थित ज्यादा ही गंभीर है। इन इलाकों में जलापूर्ति तो गड़बड़ाई ही है टैंकर तक नहीं जा पा रहे। ऐसे में लोगों को निजी स्तर पर भी पानी मंगवाना भारी पड़ रहा है। ऐसे में लोग पानी की बूंद-बूंद सहेजने की मशक्कत में जुटे हुए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3196 … ई-मित्र केंद्रों ने मचाई लूट, वसूल रहे पचास के डेढ़ सौ- बगैर रसीद शिकायत भी करे तो कहां कहे, ई-मित्र की मॉनिटरिंग पर किसी का ध्यान नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह गड़बड़ाया आपूर्ति का समय
डाबी लाइन समेत आसपास के मोहल्लों में भ्रमण करने पर सामने आया कि पहले यहां साढ़े पांच बजे से जलापूर्ति होती थी, जो घंटेभर तक सुचारू रहती थी। इसके बाद नजदीकी मोहल्ले में आपूर्ति शुरू हो जाती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह व्यवस्था गड़बड़ा चुकी है। अब जलापूर्ति का समय निर्धारित नहीं है। ऐसे में लोग साढ़े पांच बजे से ही नल के पास बैठे नजर आते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3193 …हरियाणा में रोडवेज बस से हादसा, युवती की मौत- सिरोही जिले के देवासी समुदाय के लोग हादसे का शिकार, पशु चराई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में जा रहे थे परिवार के लोग… जानिए विस्तृत समाचार… 

गांवों में झेल रहे गंभीर जल संकट
गांवों में स्थित और भी गंभीर है। कई जगह नाम मात्र के टैंकर संचालित किए जा रहे हैं। पानी के लिए लोग कुओं पर निर्भर है। दूर-दराज से पेयजल का प्रबंध तो हो जाता है, लेकिन अन्य दैनिक कार्यों के लिए जल प्रबंध करना भारी हो जाता है। कई गांवों में हैंडपम्प भी दगा दे चुके हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3178… कायदों को धत्ता बता रहे ठेकेदार और मूकदर्शक है जिम्मेदार- आखिर क्यों चुप है आबकारी महकमा, जिसे अब भरी बैठक में ही निर्देश मिल गए… अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश … जानिए विस्तृत समाचार…

बिजली कटौती व टूट-फूट से गड़बड़ाया समय
बताया जा रहा है कि शहर में सीवरेज लाइन व जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछाने के चक्कर में पुरानी लाइन को नुकसान हो रहा है। टूटी लाइनों से कई मोहल्लों में समय पर आपूर्ति नहीं हो पा रही। रही-सही कसर बिजली कटौती ने पूरी कर दी। लिहाजा शहर में जलापूर्ति का समय भी गड़बड़ा रहा है।
https://rajasthandeep.com/?p=3187 … थानेदार को ट्रेप करवाने गया, शांतिभंग में बंद कर दिया- आरोप है कि एसीबी का वॉयस रिकॉर्डर थानेदार ने गायब कर दिया, रिश्वत की मांग का सत्यापन करने को ले गया था वॉयस रिकॉर्डर … जानिए विस्तृत समाचार…

चहेतों के यहां टैंकरों से आपूर्ति
रेवदर.
धवली पंचायत के थल गांव में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। गांव में एक सोलर प्लांट पर पूरा गांव निर्भर है। एक दो घंटे पानी के अलावा कोई चारा नहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत समिति से गांव में टैंकर संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन चहेतों के यहां ही आपूर्ति हो रही है। शिकायत के बावजूद अधिकारी इस ओर से बेपरवाह है। ऐसे में ग्राम पंचायत पूरी तरह से मनमानी चला रही है।#sirohi.timing of sleep being taken out near the taps waiting for water

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button