जसोल से लौट रहे दर्शनार्थियों का वाहन ट्रक से टकराया, चार की मौत
गुजरात के डीसा लौट रहे थे, हादसे में मृतक एक ही परिवार के, अन्य पांच घायल
बाड़मेर. सिणधरी थाना क्षेत्र में भूंका भगत सिंह मेगा हाईवे पर लग्जरी वाहन व ट्रक की टक्कर में चार जनों की मौत हो गई। अन्य पांच जने घायल हो गए। घायलों को नजदीकी असपताल पहुंचाया गया। ये सभी जसोल माजीसा मंदिर से दर्शन कर वापस गुजरात के डीसा लौट रहे थे।
सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम के अनुसार हाईवे पर लग्जरी वाहन व ट्रक की टक्कर होने से वाहन सवार दो महिलाओं समेत चार जनों की मौत हो गई। इनमें से दो जनों की मौके पर ही एवं दो जनों का अस्पताल ले जाते समय दम टूट गया। वाहन में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे, जो गुजरात में डीसा के बताए जा रहे हैं। घायलों को सिणधरी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में मृतक व घायल
हादसे में डीसा लवाना निवासी गोमती पत्नी चेनाभाई सुथार, चेनाभाई पुत्र कानजीभाई सुथार, लक्ष्मीपुरा निवासी भावना पत्नी कपूरजी सुथार व कानाभाई पुत्र बदाजी की मौत हो गई। वहीं, देवाराम, कपूरभाई, भरतभाई, मोहन व हीना उर्फ हिमांशी घायल हो गए।
टक्कर से पेड़ भी गिर गया
हादसा इतना भीषण था कि वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रसत हो गया। वहीं, वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर से यह पेड़ भी गिर गया। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया।, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया।#Vehicle of devoites returning from Jasol collided with truck, four killed