जहां से एक बोतल निकालना मुश्किल, वहां से लाखों का माल निकल गया!
- सरकारी गोदाम से शराब बाहर कैसे निकली इसकी गुत्थी अब भी नहीं सुलझी
- समझ से परे है जिम्मेदारों का मौन, आबकारी महकमे ने साध रखी है चुप्पी
सिरोही. शराब के सरकारी गोदाम से बिना वैध दस्तावेज एक बोतल तक बाहर निकलना मुश्किल है। वहां से पूरा ट्रक भरकर माल पार हो जाना कुछ और ही दर्शाता है। गोदाम से भरी लाखों रुपए मूल्य की शराब लेकर गुजरात जा रहा वाहन चालक पुलिस गिरफ्त में तो आ गया, लेकिन गोदाम से माल किस तरह पार हो गया यह अब भी अनसुलझा ही है। उधर, आबकारी महकमा इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे बैठा है। जिम्मेदार इस मामले में कोई जवाब देना तो दूर फोन तक रिसीव नहीं कर रहे। आबकारी महकमे की इस चुप्पी का क्या मतलब निकाले यह समझ से परे है।
चुप्पी टूटेगी तब गुत्थी भी सुलझेगी
आबकारी महकमे के स्थानीय अधिकारियों की चुप्पी के कारण यह गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है। होना तो यह चाहिए कि गोदाम से बिना पास परमिट माल बाहर निकलने और गुजरात के लिए तस्करी के मामले में महकमे को अपनी ओर से भी जांच शुरू करनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदारों का मौन इस मामले को और उलझा रहा है। माना जा रहा है कि यह गुत्थी तभी सुलझ पाएगी जब आबकारी महकमा जांच शुरू करेगा या जिम्मेदारों की चुप्पी टूटेगी।
सरूपगंज में पकड़ा गया था तस्कर
ज्ञातव्य है कि सरूपगंज थाना पुलिस ने एक जनवरी को शराब भरा ट्रक जब्त किया था। मामले में धांता (अनादरा) निवासी ट्रक चालक सिकंदर बख्श उर्फ जीतू पुत्र रमजानभाई पिंजारा को गिरफ्तार किया गया। ट्रक में करीब साठ लाख रुपए कीमत की 464 कर्टन शराब भरी हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि चालक इस माल को सरकारी गोदाम से लाया था। इसे मावल की दुकान पर ले जाना बताया, लेकिन उसके पास वैध दस्तावेज नहीं थे। सामने आया कि वह इस माल को गुजरात ले जाने की फिराक में था।
तस्कर ने बताया सरकारी गोदाम से भरा माल
सरकारी गोदाम से भरे माल को गुजरात ले जा रहे तस्कर को सरूपगंज में थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित की टीम ने पकड़ा। इस मामले में थानाधिकारी बताते हैं कि पूछताछ में सरकारी गोदाम से माल भरा जाना सामने आया है। चालक के पास शराब के सम्बंध में वैध दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में सरकारी गोदाम से बिना पास परमिट शराब भरा ट्रक रवाना कैसे हो गया इसकी जांच अभी चल रही है।#Sirohi.Excise Department’s silence was not revealed how the liquor came out from the government warehouse