
मेजर ध्यानचंद को किया याद, खिलाडिय़ों ने किया नमन
सिरोही. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाडिय़ों ने केक काटा तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने कहा कि कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। मेजर ने हॉकी में इस कदर महारत हासिल की थी कि उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाने लगा। सिरोही के एक निजी होटल में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम हॉकी सिरोही, जिला क्रिकेट संघ व देवनगरी स्पोट्र्स अकेडमी के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस दौरान केक काटकर खुशियां मनाई गई। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यन मीणा, कोषाध्यक्ष राजेंद्रसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष अशोककुमार, सह सचिव शैतानस्वरूप मीणा, मदन रावल, सुरेंद्रसिंह राठौड़, शैलेंद्रसिंह राठौड़, रमेशकुमार पटेल का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी सचिव रंजी स्मिथ ने की। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोजकुमार माली, संदीपकुमार प्रजापत, खिलाड़ी शाहरुख खान, अमृतलाल चौधरी, एथलीट सूरजपाल सिंह, अश्विनकुमार, सुरेशकुमार, नारायणलाल, निलेशकुमार, निकेशकुमार, चिराग स्मिथ, रितेशकुमार, हितेशकुमार, देवेंद्रकुमार आदि मौजूद रहे।