crime newsrajasthanजालोरराजस्थान

जाली नोट लेकर भीलवाड़ा व एमपी से आया गिरोह, 46 हजार रुपए की करंसी जब्त

भाद्राजून में पुलिस कार्रवाई, कार में जा रहे थे तीन जनों के पास से मिले 500-500 के 92 नोट

जालोर. पुलिस ने भाद्राजून क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नकली नोट चलाने वाले गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है। भीलवाड़ा व मध्यप्रदेश से आए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 46 हजार रुपए की नकेली करंसी जब्त की गई। तीनों सदस्यों के पास से पांच-पांच सौ रुपए के कुल 92 नोट बरामद किए गए। आरोपी एक कार में कहीं जा रहे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=1543 वसुंधरा राजे की खरी-खरी, कहा जिसे जनता चाहेगी वही नेतृत्व करेगा- जोधपुर प्रवास पर आईं पूर्व मुख्यमंत्री ने तोड़ी चुप्पी, मिट्टी की हांडी में पी बाजरे की राबड़ी, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि भाद्राजून थाना क्षेत्र में थानाधिकारी लालाराम के नेतृत्व में पुलिस टीमगश्त कर रही थी। इस दौरान बिजली-घाणा मार्ग पर एक कार आरजे 06 सीई 5892 को रूकवाने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को भगाने ले जाने लगा। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार रूकवाई। इसमें बैठे व्यक्तियों को संदेह हालत में देखते हुए तलाशी ली गई। इस पर इनके पास से नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने बहाली खेड़ा आरजिया (माण्डल-भीलवाड़ा) निवासी कार चालक मोहम्मद अयूब शेख पुत्र मोहम्मद याकूब, कमलापुर (बागली-देवास-मध्यप्रदेश) निवासी निजाम हुसैन पुत्र अब्दुल हुसैन व फुलिया गेट के बाहर (शाहपुरा-भीलवाड़ा) निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र गोरूखान कायमखानी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास से 500-500 रुपए मूल्य वर्ग के 92 एवं कुल 46 हजार रुपए राशि के जाली नोट जब्त किए गए। पुलिस ने कार जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।#Police caught the gang who brought fake notes in Jalore, 92 fake notes of five hundred rupees were recovered

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button