politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

जालोर का जलवा: आम और खास के बीच चुनावी लड़ाई

  • जोधपुर से आए वैभव तो लोकल है लुम्बाराम

सिरोही/जालोर. प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव कुछ खास होने वाले हैं। प्रदेश की कुल पच्चीस सीट में से जालोर संसदीय (Jaloreparliamentary) क्षेत्र एक तरह से हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर जहां भाजपा (BJP) ने किसान वर्ग से जुड़े एक स्थानीय एवं आम कार्यकर्ता लुम्बाराम चौधरी (Lumbaramchoudhary) को टिकट दिया हैं, वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashokgehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhavgehlot) को चुनाव मैदान में उतारा है।

https://shorturl.at/hiBIU … ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’- युवाओं ने दिखाया उल्लास तो श्रद्धालुओं ने की पुष्पवृष्टि- रामनवमी शोभायात्रा पर भगवामय हुआ सिरोही-जालोर … जानिए विस्तृत videoसमाचार…

जाति की दुहाई दे रही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू
पूर्व मुख्यमंत्री का पूरा परिवार जालोर में डेरा डाले बैठा हैं तथा वे अपने बेटे को जीताने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। परिवार के सदस्य सामाजिक बैठकों में जाति की दुहाई देते भी नहीं थक रहे। इस तरह का एक वीडियो (video) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री की बहू यह बता रही हैं कि अपनी जाति के बेटे को टिकट मिला है इसलिए हार गए तो क्या यह अपनी अपनी जाति की हार नहीं होगी।

https://shorturl.at/fpuwA … जालोर को सुविधाओं दी नहीं और अब बेटे के लिए वोट मांग रहे- झूठे वादों से जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री … जानिए विस्तृत समाचार…

सामाजिक बैठक में जाति की दुहाई दे रही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू

… फिर राजनीति में पिछड़े कैसे रह गए
वायरल हो रहे वीडियो में प्रत्याशी की पत्नी स्पष्ट रूप से यह भी कह रही हैं कि राजनीति में अपने समाज के गिनती के लोग हैं। वैसे यह एक सवाल ही है कि प्रत्याशी के पिता जब मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव जैसे पदों पर रहे चुके हो, आखिर उनके रहते समाज के लोगों को राजनीति में पीछे क्यों रहना पड़ा।

https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

पूरा परिवार प्रचार में जुटा हुआ है
चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा यह समय की गर्त में है, लेकिन फिलवक्त जालोर संसदीय क्षेत्र में चुनावी लड़ाई आम और खास के बीच ही है। या यूं कहे कि एक तरफ आम कार्यकर्ता है तो दूसरी ओर परिवारवाद। ऐसे में भाजपा की ओर से जहां चुनावी मैदान में आम कार्यकर्ता दौड़ लगा रहे हैं वहीं कांग्रेस के लिए पूर्व मुख्यमंत्री का पूरा परिवार जी जान से जुटा हुआ है।

https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

देखना है वे इसमें कितना सफल हो पाते हैं
देखा जाए तो जालोर से कांग्रेस (congress) प्रत्याशी का यह दूसरा लोकसभा चुनाव है। गत बार वे जोधपुर (jodhpur) से चुनाव हार चुके हैं। अपने गृहक्षेत्र और पिता के जन्म व कर्मक्षेत्र के बावजूद वे कमाल नहीं दिखा पाए। इस बार कांग्रेस ने इनको जालोर से मैदान में उतारा है। महज चार महीने पहले तक उनके पिता प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, इसके बावजूद वे जालोर -सिरोही के पिछड़ेपन को मुद्दा बनाते हुए मैदान में उतरे हुए हंै और देखना है वे इसमें कितना सफल हो पाते हैं।
https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/mpuAO …  गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/bjmJX … हम देश निर्माण की बात कर रहे और वे जातिवाद का जहर घोल रहे- कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप, कहा वोट की चोट से जनता देगी जवाब … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button