- तस्करों का बागरा-सियाणा से यू-टर्न, चलते ट्रक से कूद कर फरार
सिरोही/जालोर. जालोर व सिरोही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डोडा-पोस्त की बड़ी खेप बरामद की गई है। जालोर जिले के बागरा सियाणा तक पहुंच चुकी मादक पदार्थ की यह खेप वापस सिरोही जिले में आ गई। यहां वाहन को छोड तस्कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने वाहन जब्त कर 43 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया। तस्कर डोडा-पोस्त से भरा ट्रक लेकर सियाणा तक पहुंच चुके थे। यहां जालोर डीएसटी टीम के पीछा करने पर यू-टर्न लिया तथा सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के नारादरा गांव में आ गए। तस्कर यहां वाहन छोड़ फरार हो गए।#Doda-poppy reached Jalore, came back to Sirohi, big consignment seized in barloot
चलते ट्रक से कूदकर चालक फरार
पुलिस के अनुसार नारादरा गांव में अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त किया गया है। ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार में बैठकर चालक फरार हो गया। तस्करों का जालोर डीएसटी टीम पीछा कर रही थी। पुलिस ने ट्रक से 214 कट्टों में भरा 43 क्विंटल 45 किलो 300 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है। देर रात तक नारादरा के समीप सवली गांव में जीएसएस पर कांटा लगाकर तुलाई करवाई गई।
पीछा करने पर तस्करों ने यू-टर्न लिया
जानकारी के अनुसार डोडा-पोस्त से भरा ट्रक जालोर जिले में सियाणा के समीप पहुंच चुका था। उस जगह जालोर की डीएसटी टीम एक कार को संदेहप्रद स्थिति में देख पीछा कर रही थी। यह कार इसी ट्रक की एस्कॉर्ट में लगी हुई थी। पुलिस को पीछे देखकर कार चालक ने यू टर्न ले लिया। आगे से ट्रक भी वापस मुड़ गया। ये दोनों ही वाहन नारादरा गांव में आए तथा ट्रक चालक चलते वाहन से कूदकर भाग गया।
सामने आई सिरोही पुलिस तंत्र की नाकामी
डोडा-पोस्त से भरा ट्रक नारादरा से होते हुए गया हो या जावाल-वराडा होते हुए, लेकिन यह दोनों ही रास्ते बरलूट थाना क्षेत्र से ही गुजर रहे हैं। लिहाजा इस मामले में बरलूट थाना पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है। पुलिस की रात्रिकालीन गश्त और जिले के पुलिस तंत्र की विफलता भी मान सकते है। जालोर टीम के पीछा करने पर वाहन सिरोही में वापस आए, अन्यथा तस्कर सिरोही जिले को पार कर चुके थे।
https://rajasthandeep.com/?p=5102 … तो क्या प्रदेश की इन सीटों पर भाजपा जल्द घोषित कर सकती है प्रत्याशी, मारवाड़-गोड़वाड़ में सीएम के गढ़ समेत दो और राजस्थान की कुल 19 सीटों सीटों पर भाजपा का फोकस … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5061 … पर्यटकों की थाली में परोस रहे चलते ट्रकों से चुराए चावल- पाली से सिरोही के बीच हाईवे पर हुई वारदातों का खुलासा- आरोपी आबूरोड के रिसोर्ट में पहुंचा रहे थे चोरी का माल … जानिए विस्तृत समाचार…