crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

जालोर में जमकर हो रही हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त

सिराणा से पिस्टल व कारतूस खरीद कर ले जा रहे दो जनों को पकड़ा, एक पिस्टल व 5 कारतूस जब्त

जालोर. जालोर जिले में अवैध रूप से हथियारों की खरीद-फरोख्त बढ़ रही है। अभी एक दिन पहले ही भाद्राजून थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो पिस्टल बरामद किए गए थे। वहीं, शनिवार को सायला थाना पुलिस ने भी ऐसी ही एक कार्रवाई की। सिराणा गांव से हथियार खरीद कर आ रहे दो जने पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से लग्जरी वाहन, एक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए गए है।

https://rajasthandeep.com/?p=1341 अपराधियों तक यूं पहुंच रहे हथियार, बाइक पर आ रहे हथियार तस्कर- देसी कट्टों के दम पर हो रही वारदातें, तस्करों के लिए भी पहली पसंद… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार विराणा के समीप नाकाबंदी के दौरान एक गुजरात पासिंग लग्जरी वाहन रूकवाया गया। इसमें सवार रेवतड़ा निवासी विक्की राजपुरोहित उर्फ विक्रम पुत्र भंवरलाल पुरोहित व ताराचंद पुत्र छोगाराम पुरोहित के पास से एक अवैध देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लग्जरी वाहन जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये लोग सिराणा निवासी छैलसिंह पुत्र हाथीसिंह पुरोहित के पास से पिस्टल व कारतूस खरीद कर लाए थे।#Illegal buying and selling of arms is happening fiercely in #Jalore

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button