जालोर से भरी शराब, गुजरात में भागते नहर में गिरे, दो की मौत
- पुलिस ने पीछा किया तो नहर किनारे दौड़ाने लगे कार, आपाधापी में हादसे का शिकार
सुरेंद्रनगर (गुजरात). जिले में सोमवार रात शराब भरी कार नहर में गिरने से दो जनों की मौत हो गई। दोनों मृतक जालोर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जो राजस्थान से अवैध रूप से शराब आपूर्ति करने आए थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात शराब से भरी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी कार में सांचौर से शराब लेकर गुजरात में कहीं सप्लाई देने आए थे। सुरेंद्र नगर के पास संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया। इस पर आरोपी नहर किनारे होते हुए भागने लगे। इस प्रयास में कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी पहुंचे हैं।
भारी मात्रा में शराब तस्करी
मृतक युवकों की आयु पच्चीस वर्ष के आसपास ही थी। माना जा रहा है कि दोनों युवक किसी तस्कर के संपर्क में आने के बाद इस कार्य में लगे होंगे। पैसों के लालच में शराब भरी कार लेकर गुजरात सप्लाई देने आए गए। गुजरात में शराबबंदी के कारण जालोर-सिरोही के रास्ते बड़ी मात्रा में गुजरात तक शराब की तस्करी होती है। तस्कर इन रास्तों से गुजरात के कई हिस्सों में शराब पहुंचाते हैं।#Liquor filled with Jalore, fell in a running canal in Gujarat, two died