जिम्मेदारों की सरपरस्ती में चल रही शराब की अवैध दुकानें
- गोदाम के नाम पर स्वीकृत दुकानों में आसानी से कर रहे बिक्री
- जिले में पौने दो सौ दुकानें स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार
सिरोही. कहने को जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें स्वीकृत है, लेकिन अनुमानित तौर पर दुकानों की संख्या पांच सौ से पार है। स्वीकृति के अलावा संचालित हो रही इन दुकानों को अवैध रूप से चलाया जा रहा है। ऐसा भी नहीं है कि आबकारी महकमा (Rajexcise) इससे अनजान है। जिम्मेदारों की सरपरस्ती में ही यह सब चल रहा है। इन अवैध दुकानों को गोदाम की संज्ञा दी गई है। गोदाम के नाम पर संचालित हो रही इन अवैध दुकानों में आराम से शराब बेची जा रही है।#sirohi. Liquor Sales are being done easily in approved shops in the name of warehouse
वैध की आड़ में शराब की अवैध दुकानें
गुजरात सीमा से सटे इलाकों में अवैध दुकानों की संख्या कुछ ज्यादा ही है। गुजरात से आने वाले पर्यटकों के कारण ठेकेदारों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है। ऐसे में वैध की आड़ में अवैध रूप से भी शराब की दुकानें संचालित की जा रही है। रेवदर व आबूरोड (reodar-aburoad) सर्किल में लम्बे समय से कमोबेश ऐसा ही चल रहा है।#Sirohi. Illegal liquor shops under the guise of legal ones
मनमर्जी से चलाई जा रही दुकानें
सिरोही (sirohi) सर्किल क्षेत्र के कई गांवों में भी ऐसे ही हाल है। शिवगंज (sheoganj) तहसील भी इससे अछूती नहीं है। ओड़ा पंचायत क्षेत्र की एक मात्र दुकान सेऊड़ा गांव में संचालित है। फिर अखापुरा-मांडाणी मुख्य मार्ग पर गोदाम के नाम पर एक दुकान और खोल दी गई। इसी तरह जावाल में दो दुकानें स्वीकृत है, जबकि तीन दुकानें संचालित हो रही है। कमोबेश इसी तरह के हाल समूचे जिले में बने हुए हैं।
गोदाम है तो भंडारण की जगह बिक्री क्यों
बताया जा रहा है कि ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ठेकेदार गोदाम की लोकेशन स्वीकृत करवाते हैं। इन गोदामों में शराब का भंडारण करना होता है, जबकि इनको दुकान के तौर पर संचालित किया जा रहा है। गोदामों को ही दुकान बना कर माल बिक्री कर रहे हैं। इन गोदामों पर बकायदा शराब की दुकान लिख रखा है। जिम्मेदारों की नजर में यह सब न हो ऐसा तो शायद हो नहीं सकता।
वहां तो गोदाम स्वीकृत है…
ओड़ा गांव में एक दुकान सेऊड़ा में चल रही है। अखापुरा के पास दुकान नहीं है वहां गोदाम स्वीकृत है। इसी तरह जावाल में दो दुकानें संचालित हो रही है। एक गोदाम है।
- आशीष शर्मा, आबकारी निरीक्षक, सिरोही
https://tinyurl.com/e7x3aumn … तलेटा के ओटसिंह की तारंदर में हत्या- अपराध की राह पर चल रहे नाबालिग- मोबाइल के चक्कर में जिंदगी छीन ली … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/d8Bk1 … शराब तो शराब, अब गांजा भी जा रहा गुजरात- मंडार माटासन मार्ग पर बड़ी मात्रा में मिला गांजा, तस्करी में पालनपुर का युवक गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…